पिछले कुछ महीने से बातें सामने आई है कि डॉल्फ जिगलर WWE में अपने रोल को लेकर ज्यादा खुश नहीं है। अटकलों के मुताबिक जिगलर WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी छोड़ देंगे। जिगलर के WWE करियर पर और ज्यादा बात होने लगी, जब उन्होंने नो मर्सी पीपीवी के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज के खिलाफ करियर Vs टाइटल मैच की मांग की। WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ने अपने पोडकास्ट में बताया कि WWE के अधिकारी जिगलर को परदे के पीछे के रोल के लिए चाहते हैं। WWE ब्रॉडकास्ट के दौरान 4 अक्टूबर के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड को जिगलर का आखिरी स्मैकडाउन एपिसोड बताया गया। जिगलर ने एक ट्वीट करके इन अफवाहों को ज्यादा बल दे दिया है। all bookings, starting October 10th will be through Luber/Roklin cc: @bryanbrucks https://t.co/l5NoXU7A6r — Dolph Ziggler (@HEELZiggler) October 5, 2016 (10 अक्टूबर के बाद होने वाली बुकिंग लुबर और रोक्लिन करेंगे) आपको बता दें कि जिगलर को 11 अक्टूबर के स्मैकडाउन लाइव एपिसोड और 15, 16 अक्टूबर के लाइव इवेंट्स के लिए बुक किया गया है। उसके बाद होने वाले शोज़ के लिए उन्हें बुक नहीं किया गया है। यहां तक कि 18 अक्टूबर को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में डॉल्फ होंगे या नहीं इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है। डॉल्फ जिगलर को स्टैंड अप कॉमेडी में काफी ज्यादा दिलचस्पी है। WWE के बाद वो कॉमेडी को अपना करियर भी बना सकते हैं। उनकी रिंग स्किल्स बहुत अच्छी है, ऐसे में उन्हें दूसरी रैसलिंग प्रोमोशंस में काम ढूंढने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। फिलहाल डॉल्फ जिगलर के WWE में रहने या ना रहने को लेकर कुछ भी कह पाना मुश्किल है। ऐसा भी हो सकता है कि जिगलर अपने फैंस को ट्रोल करने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैें और वो WWE के साथ ही रहें। कई मौकों पर WWE सुपरस्टार्स ट्वीट्स का इस्तेमाल अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए भी करते हैं। नो मर्सी में जिगलर का मिज के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए करियर Vs टाइटल मैच होगा।