स्मैकडाउन लाइव में डेनियल ब्रायन ने ये एलान किया की आने वाली पे-पर-व्यू एलिमिनेशन चेंबर में डॉल्फ जिगलर का मैच अपोलो क्रूज और कलिस्टो के खिलाफ एक हैंडीकैप मैच होगा। 3 जनवरी को हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में डॉल्फ अपना सिंगल मैच बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हार गए थे। जिसके बाद में कलिस्टो वहां आए लेकिन डॉल्फ ने अपनी हार गुस्सा कलिस्टो पर निकाल दिया और उन्हें सुपरकिक मार दी। जिसके बाद काफी समय से जिगलर ने अपना हील किरदार जारी रखा और अपोलो क्रूज और कलिस्टो को बैकस्टेज कई बार मारा। वहीं स्मैकडाउन में किंग जैरी लॉलर की एंट्री हुई जिसमें उन्होंने अपना शो किंग्स कोर्ट को होस्ट किया। हालांकि डॉल्फ ने उस शो में भी किंग के साथ बुुरा बर्ताव किया और सुपरकिक मारके वहां से चले गए। जिसके बाद फिर से जिंगलर का हील का किरदार देखा गया। इतना ही नहीं स्मैकडाउन में कलिस्टो और डॉल्फ का मैच हुआ जिसको जिगलर ने आसानी से जीत लिया। मैच के नतीजे के बाद डॉल्फ गुस्से में कलिस्टो का मास्क उतार रहे थे लेकिन तभी अपोलो क्रूज ने उन्हें रोका। स्मैकडाइन के ताजा एपिसोड में डॉल्फ अपना मैच अपोलो क्रूज से हार गए जब उन्होंने स्कूलबॉय मार कर पिन किया। लेकिन डॉल्फ ने हार के बाद क्रूज को मारना शुरु कर दिया। वहीं डॉल्फ ने चेयर के साथ भी क्रूज को काफी मारा लेकिन उनके दोस्त कलिस्टो ने उन्हें वहां आकर बचा लिया। जिसके बाद जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन की मदद से डॉल्फ को पूरे एरिना से बाहर निकाला गया क्योंकि डॉल्फ काफी खतरनाक रुप में दिख रहे थे। मैच के बाद डॉल्फ और जिगलर के बीच काफी बात-चीत हुई जिसमें कहा गया की अगर हर बार चेयर के साथ लड़ने वाले है तो वो मैच हारते रहेंगे। हालांकि इतना कुछ हो जाने के बाद डॉल्फ ने कहा कि वो चेयर के साथ अपोलो और कलिस्टो दोनों को एक साथ हरा देंगे जिसको देखते हुए डेनियल ब्रायन ने एलिमिनेशन चेंबर के लिए डॉल्फ का मैच कलिस्टो और अपोलो क्रूज के खिलाफ हैंडीकैप मैच रख दिया। भारत के समय अनुसार एलिमिनेशन चेंबर 13 फरवरी को होने वाली है। देखना दिलचस्प होगा कि डॉल्फ का ये रुप क्या रंग लाता है क्योंकि डॉल्फ को फैंस काफी पसंद करते है लेकिन हील के किरदार में डॉल्फ की लोकप्रियता पर असर पड़ा है, लेकिन हैंडीकैप मैच में डॉल्फ को कितना फायदा होता है ये तो एलिमिनेशन चेंबर में देखना रोमांचक होगा।