Big Communications को हाल ही में स्मैकडाउन स्टार डॉल्फ जिगलर ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। साथ ही उन्होंने अपने हीलटर्न के बारे में भी कई खुलासे किए। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया कि, क्यों उन्हें अन्य चीजों के मुकाबले ट्विटर से बहुत प्यार है। 3 जनवरी को हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में जिगलर ने हील टर्न अपनाया था। जहां पर कलिस्टो को उन्होंने सुपरकिक मारी थी। कलिस्टो बैरन कॉर्बिन से जिगलर को बचाने आए थे। इससे पहले जून 2013 में भी ऐसा ही हुआ था। जिगलर ने अधिकतर हीलटर्न पर ही काम किया है। 2008 में डैब्यू के वक्त भी वो हील बनकर सामने आए थे। हील टर्न पर जिगलर ने कहा कि, इस साल उन्हें कुछ अलग करना ही था। उनका कहना था कि," मुझे बहुत जल्दी कुछ ना कुछ नया करना ही था। काफी लंब समय तक में बैड गाय रहा हूं, और फैंस ने मुझे काफी पसंद किया है। पिछले कई साल मैं गुड गाय भी रहा हूं। इसमें भी मुझे फैंस ने काफी प्रशंसा की है। अगर मेैं उन दिनों की बात करूं जब मैं रैसलिंग की ट्रेनिंग सीख रहा था तो, मैंने ज्यादातर ये ही सीखा की कैसे नीचे गिरने के बाद भी उठ सकते है"। ट्विटर को पसंद करने वाली बात पर जिगलर का कहना था कि," मैं ट्विटर में काफी मजे करता हूं। क्योंकि एक फैंस होने के नाते जब मेैं बड़ा हो रहा था तो मैं देखता था कि आप अगर कुछ भी लिखते है तो उसे लोग पढ़ते है। और इसके बाद हमें कुछ ना कुछ वो जवाब देते है। ये ही बात मुझे बहुत अच्छी लगती है। हील टर्न लेने के बाद मुझे ये सब करने में बड़ा अच्छा लगता है"। डॉल्फ जिगलर की अभी अपोल क्रूज से लड़ाई चल रही है। अपोलो क्रूज ने कई बार कलिस्टो को बीच में आकर बचाया है। अपोलो क्रूज और जिगलर की आने वाले दिनों में लड़ाई देखने को मिल सकती है।