WWE एलिमिनेशन चैंबर में डॉल्फ जिगलर का सामना कलिस्टो और अपोलो क्रूज़ के साथ हैंडीकैप मैच में हुआ। मैच की शुरुआत में अपोलो क्रूज़ रिंग में आए। कलिस्टो जैसे ही रैम्प पर आकर अपने सिग्नेचर मूव दिखाने लगे, तभी जिगलर ने आकर उनपर पीछे से अटैक कर दिया और उन्हें स्क्रीन पर देकर मारा। उसके बाद अपोलो क्रूज अपने साथ कलिस्टो को हाल चाल जानने के लिए आए और जिगलर रिंग में चले गए। दोनों स्टार्स के रिंग में जाने के बाद मैच शुरु हुआ। मैच की शुरुआत में अपोलो क्रूज़ बढ़त लेते हुए दिखाए दिए। ये मैच एक हैंडीकैप मैच होना था, लेकिन जिगलर के कलिस्टो पर अटैक की वजह से शुरुआत में ये वन ऑन वन मैच रहा। मैच शुरु होने के थोड़ी देर बाद कलिस्टो भी रिंग में आ गए और उन्होंने डॉल्फ जिगलर पर हमला कर दिया। उसके बाद अपोलो क्रूज ने जिगल को पावरबॉम्ब देकर हैंडीकैप मैच को अपने नाम किया। मैच हारने के बाद गुस्साए जिगलर ने अपोलो क्रूज़ पर अटैक कर दिया। जिगलर ने क्रूज के पैर को चेयर में फंसा दिया और चेयर को पैर से मारा। अपोलो क्रूज दर्द से बुरी तरह करहाते हुए नजर आए। उसके बाद जिगलर रिंग से चले गए। मैच खत्म होने के बाद डॉल्फ जिगलर बैकस्टेज नजर आए। WWE के एंकर ने डॉल्फ जिगलर से सवाल पूछा कि आपने मैच के बाद अपोलो क्रूज पर जो चेयर से अटैक किया, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे। डॉल्फ ने कहा कि अपोलो क्रूज पागल नहीं है कि अब मुझे कुछ कहेंगे।