डॉल्फ जिगलर ने सोशल मीडिया पर एक फैन के आरोपों का जवाब दिया, जिसमें उनके ऊपर यह आरोप लगा था कि उन्होंने कई सुपरस्टार्स के मेन रोस्टर डेब्यू को खराब किया। फैन ने कहा कि जिगलर ने टायलर ब्रीज, शिंस्के नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन जैसे टैलेंटिड स्टार्स के डेब्यू मैच को बोरिंग बनाकर उनके डेब्यू को पूरी तरह से खराब किया।
जिगलर ने फैन को जवाब दिया
डॉल्फ जिगलर जिनका असली नाम लिकोलस नेमैथ हैं, वो WWE के साथ 2004 से जुड़े हुए हैं। 37 वर्षिय सुपरस्टार एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वो मेन रोस्टर में लोवर कार्ड में ही नजर आए हैं। डॉल्फ जिगलर ने WWE में पिछले कुछ समय में ब्रीज, नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन का मेन रोस्टर में स्वागत किया। एक फैन को यह लगा कि जिगलर की वजह से ही कई सुपरस्टार्स के मेन रोस्टर्स डेब्यू खराब हुए। स्मैकडाउन ब्रांड के सुपरस्टार ने मामले को सरल बनाया और उस फैन के जवाब में उन्होंने कहा कि यह काम वो WWE में पिछले कुछ सालों से कर रहे हैं। पिछले हफ्ते डॉल्फ जिगलर ने इस बात का एलान किया था कि वो कल होने वाली स्मैकडाउन में अपना नया रूप दिखाएंगे और सबको इंतजार है कि वो क्या नया लेकर आने वाले हैं, क्योंकि काफी समय से वो पूरी तरह से फीके ही दिखे हैं और अपने आप को मेन रोस्टर में बनाए रखने के लिए उन्हें कुछ अलग करने की जरूरत थी। इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि इस नए किरदार के साथ उन्हें बड़ा पुश भी मिल सकता है, जोकि उनके लिए काफी फायदेमेंद होगा।