डॉल्फ जिगलर ने चैनल गाइड मैगजीन के साथ इंटरव्यू में अपने कैरेक्टर की रीपैकेजिंग की अफवाहों के बेबुनियाद बताया था। रीपैकेजिंग की अफवाहों का जवाब देते हुए डॉल्फ जिगलर ने कहा, "मेरे रीपैकेजिंग की काफी सारी बातें चल रही हैं, मुझे नहीं लगता है कि मैं ऐसा करने वाला हूं।" जब द शो ऑफ जिगलर से करीब 2 महीने रिंग से गायब रहने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "एक छोटा ब्रेक लेकर तरोताजा होकर वापसी करना अच्छा होता है। मैं भविष्य में जो कुछ भी करूंगा वो काफी अच्छा होगा। मैं फिर से रिंग में आने के लिए बहुत उत्साहित हूं।" इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव से डॉल्फ जिगलर ने WWE में वापसी की और वो बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाई दिए। इससे पहले डॉल्फ जिगलर आखिरी बार WWE में 4 जुलाई को इंडिपेंडेंस डे बैटल रॉयल मैच में नजर आए थे। जिगलर ने वापसी करने के बाद इंटरव्यू में कुछ अजीबोगरीब बातें की और कहा कि अगले हफ्ते वो कुछ बड़ा करने वाले हैं।
WWE रोस्टर के टैलेंटेड रैसलरों में जिगलर की गिनती होती है। जिगलर पूर्व WWE चैंपियन भी रह चुके हैं, लेकिन अब उन बातों को काफी लंबा समय बीत गया है। खराब बुकिंग और स्टोरीलाइन की वजह से डॉल्फ जिगलर की साख WWE में कम हुई है। उनको लेकर रीपैकेजिंग की जो अफवाहें सामने आ रही थी, अब जिगलर के इंटरव्यू के बाद लगता है कि ऐसा हो सकता है। देखना होगा कि डॉल्फ जिगलर अगले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर क्या बड़े करेंगे और उसको लेकर फैंस का रिएक्शन कैसा होगा। 37 साल के डॉल्फ जिगलर भले ही कितने भी टैलेंटेड हों, लेकिन वो फैंस पर अब अपनी वो छाप नहीं छोड़ पाते, जैसा कि पहले होता था। हाल में शिंस्के नाकामुरा के साथ हुई उनकी दुश्मनी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। उनका आखिरी सबसे अच्छे मैच नो मर्सी पीपीवी में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज के साथ था, जिसमें उन्होंने अपना करियर दाव पर लगा दिया था।