WWE के पूर्व यूएस चैंपियन डॉल्फ जिगलर अब स्मैकडाउन में वापसी करने के लिए तैयार है। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में यूएस टाइटल को जीतने के बाद डॉल्फ ने रिंग में खिताब को छोड़ दिया था और स्मैकडाउन से चले गए थे। फिलहाल अब वो अगले हफ्ते की स्मैकडाउन के लिए तैयार है। स्मैकडाउन में डॉल्फ जिगलर ने बेल्ट को रिंग में रखा और फैंस के सामने से चलते बने थे। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि शायद डॉल्फ वापसी ना करें लेकिन रॉयल रंबल में 30वें स्थान पर एंट्री करते ही डॉल्फ ने सभी को चौंका दिया। अब ब्लू ब्रांड और डॉल्फ जिगलर दोनों ही मैच के लिए तैयार है। जिगलर ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है, जिगलर पूर्व मनी इन द बैंक विजेता रहे चुके हैं लेकिन अपने आखिरी प्रोमो में फैंस को कहा था वो उनके लिए डिजर्व नहीं करते हैं। डॉल्फ के प्रोमो से लग रहा था कि वो अपनी पॉजिशन से WWE में खुश नहीं है। अगर जिगलर कोई बड़ी चैंपियनशिप को हासिल करते हैं तो उनका करियर फिर से ट्रैक पर लौट जाएगा। अब WWE ने एलान कर दिया है कि डॉल्फ जिगलर WWE के एक्शन में वापसी करेंगे। डॉल्फ का मैच पूर्व यूएस चैंपियन बैरव कॉर्बिन के खिलाप होगा। इन दोनों की दुश्मनी पुरानी है क्योंकि डॉल्फ ने बैरन को हराकर यूएस टाइटल जीता था। फिलहाल, यूएस टाइटल अभी बॉबी रुड के पास है। HE’S BAAAAAACCCCCCKKKK! @HEELZiggler returns to action against @BaronCorbinWWE NEXT WEEK on #SDLive! pic.twitter.com/b1ORMpdtQP — WWE (@WWE) February 7, 2018 इन दोनों की स्टोरीलाइन को पहले भी काफी पंसद किया गया है। अब सात हफ्तों बाद ब्लू ब्रांड की रिंग में डॉल्फ की वापसी होने वाली है । अब देखना होगा कि डॉल्फ जब रिंग में कदम रखते हैं तो फैंस उन्हें किस तरह का सपोर्ट करते है