यूएसए टूडे को हाल ही में सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर ने अपना इंटरव्यू दिया। जिगलर ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उऩका अब कोई खास गोल नहीं है। जिलगर से ये उम्मीद की जा रही थी कि नए साल में वो कुछ अपने लिए कुछ सोचे या कुछ नया उनका अपने लिए गोल हो।जिगलर ने ये कहा कि वो और लोगों ने काफी बेहतर है। उऩको किसी अन्य गोल की जरूरत नहीं हैं। ना ही उऩ्हें कोई प्रण लेने की जरूरत हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने आने वाले मैच के बारे में भी बताया। इस दौरान डॉल्फ जिगलर ने WWE से जाने के भी संकेत दिए। हालांकि उन्होंने काफी देर से बुक करने को लेकर थोड़ा नाराजगी जताई। बात चाहे जो भी हो लेकिन इस पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का ये ही सपना है कि रिटायमेंट से पहले बस वो रिंग में अब हर मैच जीते और अपने प्रतिद्वंदी को चैलेंज करें। डॉल्फ जिगलर ने कहा कि,"मुझे अब ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है और ना ही कोई प्रण लेने की जरूरत हैं। मैं जो चाहता हूं वो करता हूं। और जो नहीं चाहता वो बिल्कुल नहीं करता। मैं फैक्ट्स के हिसाब से काम करता हूं। मुझे पता है कि मैं कितना अच्छा हूं। और मैं इस जॉब को काफी पसंद करता हूं। मैं हमेशा और लोगों से अच्छा करने की कोशिश करता हूं। मैं सबसे ज्यादा स्मार्ट हूं। मेरे साथ मेरा अनुभव भी है। अभी भी मेैं दुनिया का सबसे शानदार रैसलर हूं। अन्य रैसलर मेरे सामने कुछ नहीं। और इस समय मेरा पूरा फोकस WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने पर हैं।" स्मैकडाउन के अगले पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस में जिगलर का मुकाबला बॉबी रूड और बैरन कॉर्बिन के साथ होगा। ये मैच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होगा। जिगलर कभी अब रिटायमेंट ले सकते है। एेसे में इससे पहले वो चाहेंगे कि रिंग में शानदार परफॉर्म कर फैंस का दिल जीता जा सके।