डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर ने हाल ही में ढेर सारे ट्वीट करके अपने साथी स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार रोमन रेेंस पर तीखा प्रहार किया है और उनका कहना है कि उन्हें रोमन से ज़्यादा झेलना पड़ा है। इसके बाद जिगलर ने हाल ही में शॉन माइकल्स और द मिज़ के साथ हुए अपने सैगमेंट को मेंशन किया तथा समरस्लैम पर गोल्डबर्ग के खिलाफ हुए एक्शन का भी जिक्र किया।जिगलर ने हाल ही में रोमन पर हुए हमलों का जिक्र करते हुए लिखा कि फैंस रोमन को अपनी दुआ में याद रखे तथा उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ भी कई बुरी चीजें लगभग घटित हो गई थीं। बाद में उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि रोमन ने पूरी दुनिया अपने हाथों में ले रखी थी, लेकिन उन्होंने उसे जला दिया।जिगलर यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने रोमन पर निशाना साधते हुए एक तीसरा ट्वीट भी किया। यह भी पढ़ें: WWE न्यूज: दिग्गज ऐज ने अपने रिंग रिटर्न पर दिया बड़ा अपडेटplease keep the big d’oh @WWERomanReigns in your thoughts. he recently had a bunch of bad stuff ALMOST happen to him. he wasnt blindsided by a jealous hbk, Maryse’s husband or viciously speared repeatedly, by that deranged human ring post-goldberg, but he’s THE guy #prayers #yolo— Nic Nemeth (@HEELZiggler) August 19, 2019apologies gang, I’m just enjoying happy hour & I almost spilled while sending that tweet...ALMOST. guess you could say I really “roman’d” it. you know, to be up a creek with a paddle, or to have the world in your hand and almost blow it— Nic Nemeth (@HEELZiggler) August 19, 2019almost forgot to be happy during happy hour. roman’d it & I’m feeling fine. ps: Ive been beaten down for years & I always get back up, but whats more important to wwe? telling the world @WWERomanReigns is not the good guy, he’s not the bad guy, he’s THE guy (that almost got hurt)— Nic Nemeth (@HEELZiggler) August 19, 2019पिछले कुछ समय से जिगलर लगातार मेन रोस्टर पर माहौल बना रहे हैं। समरस्लैम के आने से पहले जिगलर ने द मिज़ के साथ फ्यूड की शुरुआत की थी और स्मैकडाउन लाइव पर द मिज टीवी सैगमेंट के दौरान उन्होंने WWE के हाल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स को सुपर किक लगाई थी।समरस्लैम से ठीक पहले रॉ में जिगलर ने समरस्लैम पर मिज़ के खिलाफ मुकाबला लड़ने के लिए पेपर साइन किया, लेकिन जल्द ही उन्हें पता चला कि वह इस मैच में नहीं उतर रहे हैं। हालांकि, गोल्डबर्ग ने वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जिगलर पर कई स्पीयर लगाए और समरस्लैम को जिगलर के लिए यादगार बना दिया। अब देखना होगा कि क्या आने वाले समय में फैंस को रेंस और जिगलर का फ्यूड दिखता है या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं