John Cena: WWE में इन दिनों जॉन सीना (John Cena) अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब 2 बार के पूर्व यूएस चैंपियन डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) ने साल 2012 की एक तस्वीर शेयर करते हुए जॉन पर तंज़ कसा है।आपको याद दिला दें कि करीब एक दशक पहले WWE TLC 2012 में जिगलर और जॉन का मैच हुआ था, जिसमें Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट दांव पर लगा था। उस मैच में फैंस ने द शोऑफ को चीयर और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को बू किया था।उस मैच के अंतिम क्षणों में सीना लैडर पर चढ़कर ब्रीफ़केस उतारने वाले थे, लेकिन तभी एजे ली ने लैडर को धक्का देकर उन्हें नीचे गिरा दिया। तभी जिगलर ने अपने प्रतिद्वंदी को सुपरकिक लगाकर धराशाई किया और इस लम्हे को क्राउड बहुत इंजॉय करता दिखाई दिया।अंत में जिगलर इस मैच को जीत दर्ज करने में सफल रहे और अब उन्होंने उस मैच की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा:"10 साल पहले हुए इस मैच को मैंने बहुत इंजॉय किया। ये इस बात का सबूत रहा कि क्राउड किसी मोमेंट को आइकॉनिक बना सकता है। जॉन, मैं आपके अच्छे-अच्छे दिखने वाले किरदार से नफरत करता हूं।"Nic Nemeth@HEELZiggler10 years ago, I guess. some of the most fun I’ve ever had! Absolute proof that an awesome crowd makes a big moment, BIGGER! I hate your good guy guts, john cena16728910 years ago, I guess. some of the most fun I’ve ever had! Absolute proof that an awesome crowd makes a big moment, BIGGER! I hate your good guy guts, john cena https://t.co/JqDzFmRO6Kजॉन सीना ने WWE यूनिवर्स और रोमन रेंस को चौंकायाWWE@WWESURPRISE! @FightOwensFight has found a tag team partner for his match against @WWERomanReigns and @SamiZayn for the DEC. 30th episode of #SmackDown....and his name is @JohnCena! 188503537SURPRISE! @FightOwensFight has found a tag team partner for his match against @WWERomanReigns and @SamiZayn for the DEC. 30th episode of #SmackDown....and his name is @JohnCena! 🔥 https://t.co/sYclbnE5cWSmackDown में इस हफ्ते द ब्लडलाइन ने रिंग में एंट्री ली। रोमन रेंस ने क्राउड से खुद को एक्नॉलेज करने के लिए कहा, लेकिन तभी अचानक बड़ी स्क्रीन पर जॉन सीना दिखाई दिए। जॉन ने बताया कि उन्होंने द ब्लडलाइन के खिलाफ मैच लड़ने के लिए केविन ओवेंस के साथ टीम बनाने का ऑफर स्वीकार कर लिया है।केविन ने जॉन को याद दिलाया कि 2022 अकेला ऐसा साल रहा है, जब पिछले 20 सालों में द चैम्प ने कोई मैच ना लड़ा हो, इसलिए ओवेंस ने उनके सामने टीम बनाने का ऑफर रखा। अब 30 दिसंबर के SmackDown एपिसोड में केविन ओवेंस-जॉन सीना vs रोमन रेंस-सैमी ज़ेन मैच धमाल मचाने को तैयार है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ओवेंस और ज़ेन की दोस्ती का एंगल इस मैच को कितना दिलचस्प बना पाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।