स्मैकडाउन के फास्टलेन पीपीवी काफी शानदार रहा। सभी सुपरस्टार्स ने अपना दम दिखाया। मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने अपनी चैंपियनशिप बैरन कॉर्बिन, जॉन सीना, डॉल्फ जिगलर, सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ डिफेंड की। ये मैच काफी शानदार रहा था। शो के शुरू होने से पहले बैकस्टेज पर सभी सुपरस्टार्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। लेकिन इन सब में खास प्रतिक्रिया दी सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर ने। इस इवेंट से पहले कैथी कैली और रैने यंग ने उनसे बातचीत की। काफी लंबी इनके बीच बात चली। इस बीच काफी मजेदार बातें डॉल्फ जिगलर ने कही।कुछ अच्छी बातें तो कुछ भड़काने वाली बात उन्होंने कही। जिगलर ने एजे स्टाइल्स की तारीफों के पुल बांध दिए। साथ ही जॉन सीना की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एजे स्टाइल्स एक फाइटिंग चैंपियन हैं। और उनके साथ मजा आता हैं। जॉन सीना ने भी जो किया है वो कोई नहीं कर सकता। इनके साथ रिंग में फाइट करना एक खुशी का काम नहीं है। जरूरी नहीं है कि मैच चैंपियनशिप के लिए हो, कोई भी मैच हो तो इनके साथ मजा आता हैं। जिगलर ने जहां जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की तारीफ की तो उन्होंने रॉ के सुपरस्टार्स पर निशाना साधा हैं। उन्होंने ब्रॉक लैसनर के शिड्यूलिंग को लेकर अफसोस जताया और इसमें सुधार करने को कहा। जिगलर ने कहा कि स्मैकडाउन रॉ से अच्छी इसलिए है क्योंकि स्मैकडाउन में आए दिन चैंपियनशिप डिफेंड होती रहती है लेकिन रॉ में ऐसा नहीं होता है। जिगलर ने इशारों इशारों में लैसनर के ऊपर निशाना साधा हैं। क्योंकि लैसनर पिछले साल से लगातार चैंपियन है। और वो कभी-कभी यहां नजर आते हैं। स्मैकडाउन का खुद का चैंपियन हैं। इसलिए यहां मजा आता है और किसी के पास भी चैंपियन बनने का मौका होता हैं।
जिगलर काफी वक्त से WWE में हैं। उन्होंने टॉप के सभी सुपरस्टार्स का सामना किया हैं। पिछले कुछ सालों से उनकी स्टोरीलाइन कुछ खास नहीं चल रही हैं। और ना ही उन्हें पुश मिल रहा हैं।