कर्ट एंगल के साथ फाइट करना मेरा सबसे बड़ा सपना: डॉल्फ जिगलर

Sky Sports को हाल ही में स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। सबसे खास उन्होंने बताया की, कैसे कर्ट एंगल से वो प्रभावित हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि किस रैसलर की वो रॉयल रंबल में सरप्राइज एंट्री चाहते है। डॉल्फ जिगलर आज तक रॉयल रंबल नहीं जीत पाए है। लेकिन उनका रिकॉर्ड हमेशा सही रहा है। जिगलर का सबसे अच्छा परफॉर्मेस 2013 रॉयल रंबल में रहा था। जहां उन्होंने सबसे पहले एंट्री की थी, और सबसे 27वें नंबर पर एलिनिमेट हुए थे। जिगलर ने 2009 रॉयल रंबल में डैब्यू किया था। लेकिन यहां केन ने उन्हें मात्र 21 सेकंड में एलिमिनेट कर दिया था। जिगलर ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि, कर्ट एंगल WWE में काफी अच्छे रहे है। बहुत कम ही समय में उन्होंने इस बिजनेस को समझ कर प्रोफेशनल रैसलिंग में अपना नाम कमा लिया। एंगल ने बहुत अच्छा काम किया है। उऩ्होंने और उनके जैसे कई रैसलर्स ने WWE में काफी अच्छा नाम कमाया है। मैं अपने रैसलिंग करियर में कर्ट एंगल से काफी प्रभावित हूं"। जिगलर ने कहा कि, " मेरा सपना है कि एक बार में कर्ट एंगल के साथ रैसलिंग करूं क्योंकि मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं। मैं उनके काबिल नहीं हू। लेकिन पूरी दुनिया उनकी इज्जत करता है"। जब जिगलर से पूछा गया कि, वो रॉयल रंबल में किस रैसलर की रसप्राइज एंट्री देखना चाहते है। जिगलर का कहना था कि," मैं 2 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन स्कॉट स्टेनर को यहां देखना चाहता हूं। स्कॉट मेरे सबसे फेवरेट रैसलर्स में से एक है। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। मेरे पिता के भी वो फेवरेट है । जिगलर ने हाल ही में हील टर्न अपनाया है, और वो रॉयल रंबल में वो अपने लिए कुछ खास चाहते है। खास ये कि वो ये रॉयल रंबल जीत जाएं।