WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) ने दिग्गज गोल्डबर्ग को लेकर बहुत बड़ा बयान इस बार दिया है। गोल्डबर्ग (Goldberg) के साथ रिंग में मिले अनुभव को लेकर XeniaDidThat को जिगलर ने बड़ी बात कही। दरअसल जिगलर से यहां सवाल पूछा गया था कि कभी उन्हें WWE रिंग में मौत का ख्याल आया था। जिगलर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जब गोल्डबर्ग के साथ उन्होंने काम किया तब उनके दिमाग में ये ख्याल आया था।WWE SummerSlam 2019 में गोल्डबर्ग और डॉल्फ जिगलर के बीच हुआ था मैचसाल 2019 में हुए WWE SummerSlam में गोल्डबर्ग और डॉल्फ जिगलर के बीच मैच हुआ था। ये मैच जल्दी खत्म हो गया था और इसमें काफी एक्शन देखने को मिला। सिर्फ 90 सेकंड का ये मैच हुआ था। गोल्डबर्ग ने एक खतरनाक स्पीयर जिगलर को दे दिया था। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी सुपरस्टार ने ये बयान दिया हो। इसके पहले भी कई दिग्गज कह चुके हैं कि रिंग में गोल्डबर्ग के साथ काम करना काफी मुश्किल है। इस बार जिगलर ने कहा,रिंग में मौत का ख्याल बहुत कम बार आता है लेकिन अगर आप गोल्डबर्ग के साथ हो तो फिर ये ख्याल आएगा। आप अपनी मौत के बारे में ज्यादा सोचेंगे।रेसलिंग की दुनिया में गोल्डबर्ग का बहुत बड़ा नाम हैं। WCW और WWE में जबरदस्त काम गोल्डबर्ग ने किया। WWE में अभी भी गोल्डबर्ग नजर आते हैं। गोल्डबर्ग को रिंग में हमेशा खतरनाक माना जाता है। वो दूसरे रेसलर्स की परवाह नहीं करते हैं। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो ये बात कह चुके हैं।WWE Crown Jewel 2021 पीपीवी में गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच जबरदस्त नो होल्ड्स बार्ड मैच होगा। SummerSlam 2021 में भी दोनों के बीच मैच हुआ था। फैंस को इस मैच से काफी उम्मीदें थी लेकिन सफलता नहीं मिली। गोल्डबर्ग के पैर में चोट लग गई थी और इस वजह से लैश्ले ने अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर ली थी। फैंस को इस बार गोल्डबर्ग से काफी उम्मीदें हैं। गोल्डबर्ग खुद कह चुके हैं कि वो लैश्ले का बहुत बुरा हाल करेंगे।new moon in libra 🌑@xeniadidthatPossibly the most anticipated video in the history of the channel! 💖My twitter mutual of 9 years (lol) @HEELZiggler talks comedy, why WWE trusts him so much & uh, death, for some reason 🤣RTs appreciated! youtu.be/ajXNz19TOqc3:58 AM · Oct 18, 202110528Possibly the most anticipated video in the history of the channel! 💖My twitter mutual of 9 years (lol) @HEELZiggler talks comedy, why WWE trusts him so much & uh, death, for some reason 🤣RTs appreciated! youtu.be/ajXNz19TOqc https://t.co/25JZJ4UTZL