कल होने वाली स्मैकडाउन लाइव के लिए WWE ने एक बड़े सिंगल मैच की घोषणा की है, और इस सिंगल मैच में डॉल्फ जिगलर का सामना बैरन कॉर्बिन से होगा। 2017 का पहला स्मैकडाउन लाइव जैक्सनविल, फ्लोरिडा में होगा। BREAKING: @HEELZiggler & @BaronCorbinWWE will look to settle the score when they go 1-on-1, this Tuesday on #SDLive! pic.twitter.com/2wuBTGaVJ1 — WWE (@WWE) January 1, 2017 जिगलर और कॉर्बिन का मुकाबला पिछले हफ्ते ट्रिपल थ्रैट मैच में हो चुका है। इस ट्रिपल थ्रैट में तीसरे रैसलर एजे स्टाइल्स थे। एजे स्टाइल्स ने ये मैच जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल पर कब्जा किया था। इस मैच में जिगलर और कॉर्बिन दोनों ने स्टाइल्स के सामने घुटने टेक दिए थे। वैसे जिगलर और कॉर्बिन का मुकाबला WWE ड्रॉफ्ट से पहले एक बार हो चुका है। जहां पर कॉर्बिन ने जिगलर को बुरी तरह हराया था। जिगलर और कॉर्बिन की लड़ाई फिर से शुरू करने का कारण ये है कि, WWE को शो को भरने के लिए ये कदम उठाना पड़ा। रॉयल रंबल तक इन दोनों के बीच ये लड़ाई जारी रहेगी। वैसे जब इन दोनोें की फाइट का पता चला तो फैंस आश्चर्यचकित हो गए, क्योंकि फैंस ने सोचा था कि कॉर्बिन को WWE अब किसी मंच पर अब उतारेगी। वैसे इन दोनों की फाइट में कॉर्बिन को फायदा जरूर मिल सकता है, क्योंकि फ्यूचर के हिसाब से देखा जाए तो ये कॉर्बिन के लिए फायदेमंद होगा। इन दोनों का हर हफ्ते मुकाबला होगा। शायद इसमें जिगलर कुछ मैच जीत जाए, लेकिन ज्याद लोग जिगलर से जीत की उम्मीद भी नही करेंगे। एक बार कॉर्बिन और जिगलर की लड़ाई खत्म हो जाए, उसके बाद कॉर्बिन फिर आगे की तैयारी शुरू कर सकते है। कई लोगों का ये भी मानना है कि, 2017 में कॉर्बिन WWE चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम कर सकते है। ट्रिपल थ्रैट मैच में कॉर्बिन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था।