E Wrestling News की रिपोर्ट के अनुसार स्मैकडाउन के सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर के भाई को मर्डर केस में दोषी पाया गया है। इससे पहले भी डॉल्फ के भाई पर चोरी, अपहरण के चार्ज लग चुके है। डेविड नेमेथ WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर के भाई हैं। साल 2016 में मर्ड केस हुआ जिसके दोषी अब पाए गए हैं। हालांकि अभी फैसला आना बाकी है। 28 अगस्त को इस केस का फैसला आने वाला है जिसके लिए उम्मीद की जा रही है कि डॉल्फ के भाई को न्याय मिल सके। बताया जा रहा है कि मरिन क्रॉप के वैट्रन जोशआ मैसकोल की हत्या के तहत डेविड और जैक किंग को दोषी पाया गया था। अब दोनों को आजीवन कारावास में डाला जा सकता है। अभी तक WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर ने अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी वहीं कहां जा रहा है कि डॉल्फ अपने हाथ इस केस से खींच लेंगे। WWE में डॉल्फ काफी बड़े सुपरस्टार है, डॉल्फ ने अभी तक अपने करियर के दौरान चैंपियनशिप टाइटल जीता , इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बने साथ ही मनी इन द बैंक भी रहे चुके हैं। कुछ वक्त पहले डॉल्फ का फिउड शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ चल रहा था। खैर, अब देखना होगा कि 28 अगस्त को आने वाला फैसला किसकी जिंदगी को बदल कर रख देता है लेकिन उम्मीद सभी को यहीं है कि डॉल्फ अपने भाई को बचाने के लिए एडी चोटी का जोर लगा सकते हैं।