रे मिस्टीरियो ने इस हफ्ते रॉ में बैकस्टेज एक इमोशनल इंटरव्यू दिया। वह कुछ खुलासा करने ही वाले थे कि तभी उनके बेटे डोमिनिक ने दखल देते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। मिस्टीरियो शायद अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले थे लेकिन उनके बेटे ने उन्हें ऐसा ना करने के लिए मना लिया।मिस्टीरियो ने चार्ली कारुसो को दिए इंटरव्यू में पिछले समय में उनके द्वारा लड़े गए ख़राब मैचों और हार के बारे में बात की। मिस्टर 619 ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही रिंग में बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया है लेकिन इंजरी के कारण अब वह वैसे मैच नहीं लड़ सकते हैं जैसा कि वह अपने पुराने दिनों में लड़ा करते थे और शायद इसलिए रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने का विचार उनके मन में आया।उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ चुका है कि उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए और ऐसा कहकर वह अपना मास्क उतारने ही वाले थे कि तभी उनके बेटे ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया।Is @reymysterio hanging up the mask???... Not just yet. #RAW pic.twitter.com/NTZD5OmIiz— WWE (@WWE) August 20, 2019डोमिनिक ने कहा कि रे ने वादा किया था कि जब वह अपना डेब्यू करेंगे तो रे वहां मौजूद रहेंगे और उन्होंने मिस्टीरियो को रिटायर ना होने को कहा। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की समोआ जो के साथ दुश्मनी के दौरान डोमिनिक अपने पिता की मदद करने के लिए आगे आए थे लेकिन उस वक़्त उनका डेब्यू नहीं हो सका।ऐसा लग रहा है कि डब्लू डब्लू ई(WWE) चाहती है कि डोमिनिक का जल्द से जल्द डेब्यू हो और यह देखना काफी रोचक होगा कि उनके डेब्यू के बाद कंपनी उन्हें किस तरह बुक करती है। रे मिस्टीरियो इस वक़्त एंड्राडे के साथ दुश्मनी में हैं जिन्होंने लाइव टेलीविज़न पर मिस्टीरियो का मास्क उतारने की कोशिश की थी और इस बात की काफी संभावना है कि डोमिनिक इस स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं