WWE में चीटिंग से पहला सिंगल्स टाइटल जीतने के बाद सबसे बड़े विलेन ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर करते हुए किया बड़ा दावा 

नए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने साथियों के साथ
नए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने साथियों के साथ

WWE: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने के बाद आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें, यह डॉमिनिक की WWE में पहली सिंगल्स टाइटल जीत है और इस जीत के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है। बता दें, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस हफ्ते NXT में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच में वेस ली (Wes Lee) का सामना किया था।

फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के दखल के बावजूद ऐसा लगा था कि डॉमिनिक मिस्टीरियो यह मैच हार जाएंगे। हालांकि, इसके बाद रिया रिप्ली ने अपने टाइटल से वेस ली पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। इसके फायदा उठाकर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने वेस ली को स्पैलश देने के बाद पिन करते हुए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीत ली थी। अब डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि जजमेंट डे पूरे WWE को चलाती है।

डॉमिनिक मिस्टीरियो WWE में करीब 3 साल से रेसलिंग कर रहे हैं

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने WWE SummerSlam 2020 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था जहां उन्होंने स्ट्रीट फाइट मैच में सैथ रॉलिंस का सामना किया था। डॉमिनिक मिस्टीरियो को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मेन रोस्टर में बेबीफेस के रूप में काफी समय तक काम किया लेकिन फैंस को उनका यह कैरेक्टर कुछ खास पसंद नहीं आया।

इसके बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पिछले साल Clash at the Castle में ऐज और अपने पिता रे मिस्टीरियो पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। हील टर्न लेने के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने जजमेंट डे जॉइन कर लिया। डॉमिनिक मिस्टीरियो का जजमेंट डे जॉइन करना उनके लिए गेम चेंजर साबित हुआ और डॉमिनिक आज WWE के सबसे बड़े विलेन बन चुके हैं।

मौजूदा समय में डॉमिनिक जिस एरीना में भी कदम रखते हैं, वहां फैंस उन्हें जबरदस्त तरीके से बू करना शुरू कर देते हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो ने हील के रूप में कितना शानदार काम किया है। चूंकि, डॉमिनिक मिस्टीरियो नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बन चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि वो इस टाइटल को लंबे समय तक होल्ड कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment