WWE में एक हफ्ते पहले चैंपियन बनकर इतिहास रचने वाले सबसे बड़े हील के मैच का हुआ ऐलान, 2 Superstars के खिलाफ इस दिन होगा मुकाबला

dominik mysterio title defense nxt great american bach
WWE के सबसे बड़े हील के मैच का हुआ ऐलान

WWE: डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) इन दिनों चर्चाओं में घिरे हुए हैं, जिन्होंने पिछले हफ्ते वेस ली (Wes Lee) को हराकर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अब WWE NXT में इस हफ्ते के एपिसोड में ऐलान किया गया है कि डॉमिनिक को NXT Great American Bash में ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।

NXT के हालिया एपिसोड की शुरुआत डॉमिनिक और रिया रिप्ली ने की, लेकिन कुछ देर बाद ही उनके सैगमेंट में वेस ली का इंटरफेरेंस हुआ। इस बीच ली ने डॉमिनिक के साथ चैंपियनशिप रीमैच की मांग की। मगर तभी सबको चौंकाते हुए मुस्तफा अली ने भी एंट्री ली। आपको याद दिला दें कि ली की डॉमिनिक के हाथों चैंपियनशिप हार से पहले Great American Bash में उनका मैच अली के साथ मैच होने वाला था।

इस सैगमेंट के दौरान क्राउड को 'ट्रिपल थ्रेट' के चैंट्स करते देखा गया। डॉमिनिक ने कहा था कि उन्हें अपने अगले प्रतिद्वंदी के नाम से कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं इस सैगमेंट के खत्म होने के बाद इस ट्रिपल थ्रेट मैच को ऑफिशियल कर दिया गया।

WWE Raw में Dominik Mysterio ने सफलतापूर्वक टाइटल को किया था डिफेंड

आपको याद दिला दें कि Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत द जजमेंट डे ने की थी, जिसमें कुछ देर बाद अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का इंटरफेरेंस देखा गया। इसी दौरान ज़ेन ने डॉमिनिक को NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।

youtube-cover

डॉमिनिक की ओर से रिप्ली ने मैच को स्वीकार किया और जब मैच हुआ तो दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। द जजमेंट डे के मेंबर्स के अलावा केविन ओवेंस ने भी इस मैच में इंटरफेयर करने की कोशिश की, इसलिए रेफरी ने उन सभी को बैकस्टेज जाने का आदेश दिया था।

वहीं कुछ देर बाद डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली, ओवेंस को पीटते हुए एंट्रेंस रैम्प पर लेकर आए। अपने पार्टनर की हालत को देख ज़ेन का ध्यान भटक गया और अगले ही पल डॉमिनिक ने ज़ेन को रोल अप करते हुए जीत दर्ज की। ये मेन रोस्टर पर उनका पहला NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल डिफेंस भी रहा था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now