WWE SmackDown को मेन इवेंट करके मौजूदा चैंपियन ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया अनोखा कीर्तिमान

Ujjaval
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बताया नया रिकॉर्ड
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बताया नया रिकॉर्ड

Dominik Mysterio: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने अपनी NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप को बुच (Butch) के खिलाफ सफलतापूर्वक रिटेन किया था। इस मैच के साथ ही अब डॉमिनिक ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, वो एक हफ्ते में WWE के तीनों शोज़ को लगातार मेन इवेंट करने वाले स्टार बन गए हैं। उनके नाम यह कीर्तिमान दर्ज हो गया है।

Raw, NXT और SmackDown कंपनी के तीन सबसे अहम शोज़ हैं और हर हफ्ते इनके एपिसोड्स का आयोजन देखने को मिलता है। डॉमिनिक Raw का हिस्सा हैं और इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के मेन इवेंट में मिस्टीरियो ने अपने जजमेंट डे के साथी डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में उन्हें हार मिली थी।

एक दिन बाद NXT में डॉमिनिक ने दोबारा शो को मेन इवेंट किया। उन्होंने वेस ली को NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में जजमेंट डे के साथियों की इंटरफेरेंस का फायदा डॉमिनिक ने उठाया। उन्होंने वेस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कर दिया। वो दो शोज़ को मेन इवेंट कर चुके थे।

WWE SmackDown में Dominik Mysterio बने मेन इवेंट मैच का हिस्सा

SmackDown के एपिसोड में एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था। यहां डॉमिनिक मिस्टीरियो और बुच के बीच नॉर्थ-अमेरिकन टाइटल मैच तय हो गया था। शो का अंत रोमन रेंस और जे उसो के सैगमेंट से हुआ, लेकिन एपिसोड का आखिरी और मेन इवेंट मैच डॉमिनिक मिस्टीरियो और बुच के बीच ही रहा।

इस मैच में डॉमिनिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और रिंगसाइड पर भी जबरदस्त बवाल मचा। रिया रिप्ली ने इंटरफेयर करके बुच का ध्यान भटकाया और डॉमिनिक ने फायदा उठाकर जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की। इसके पहले कई सारे स्टार्स ने तीनों शोज़ को मेन इवेंट किया है लेकिन डॉमिनिक एकमात्र ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने लगातार एक हफ्ते में तीनों एपिसोड्स के मेन इवेंट्स में जगह बनाई है।

देखना होगा कि मिस्टीरियो का टाइटल रन कैसा रहता है और वो कब तक चैंपियन बने रहते हैं क्योंकि जजमेंट डे में लगातार अनबन देखने को मिल रही है। इसका असर उनके टाइटल रन पर भी पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now