Dominik Mysterio: WWE के दिग्गज और अनुभवी रेफरी चार्ल्स रॉबिन्सन (Charles Robinson) द्वारा जजमेंट डे (Judgment Day) के एक सदस्य को नोटिस दिया गया है। यहां जिस सुपरस्टार की बात हो रही है वह डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) है, जिन्हें लेकर रॉबिन्सन ने ट्विटर पर अपनी बात रखी है।
रॉबिन्सन ने मेक्सिको के मॉन्टेरी में WWE लाइव इवेंट के दौरान द जजमेंट डे के सदस्य द्वारा खुद पर हमला किए जाने का एक वीडियो अपलोड किया।
मॉन्टेरी मेक्सिको में मुझ पर डॉमिनिक मिस्टीरियो द्वारा हमला किया गया। मुझे पता है कि रे मिस्टीरियो ने उन्हें इससे भी बेहतर तरीके से पाला है। WWE में उनका समय जल्द आएगा। #assault #revenge #mexico।
रॉबिन्सन ने बदला लेने की बात कही है। उन्होंने अपनी बातों के जरिए डॉमिनिक को चेतावनी दे दी है। आने वाले समय में वो बड़ा कदम भी मिस्टीरियो के खिलाफ उठा सकते हैं।
डॉमिनिक मिस्टीरियो इस समय हील के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप भी जीती थी। जजमेंट डे ग्रुप में आने के बाद उनकी किस्मत बदल गई है। फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली ने अभी तक उनका अच्छा साथ दिया।
कंपनी ने इस बात के संकेत पहले ही दे दिए कि उन्हें फ्यूचर में तगड़ा पुश दिया जाएगा। इसकी शुरूआत कर दी गई है। आगे जाकर वो वर्ल्ड चैंपियनशिप भी हासिल कर सकते हैं। कुछ बड़े सुपरस्टार्स का सामना भी वो कर चुके हैं।
WWE के बड़े इवेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो का होगा मैच
NXT में इस हफ्ते के एपिसोड में ऐलान किया गया है कि डॉमिनिक को NXT Great American Bash में ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। NXT के एपिसोड की शुरुआत इस हफ्ते डॉमिनिक और रिया रिप्ली ने की थी। इसके बाद वेस ली ने एंट्री की। उन्होंने डॉमिनिक के साथ चैंपियनशिप रीमैच की मांग की। इसके बाद मुस्तफा अली ने भी एंट्री कर सभी को चौंका दिया था। सभी के बीच बातचीत हुई। इस सैगमेंट के खत्म होने के बाद ट्रिपल थ्रेट मैच का ऑफिशियल कर दिया गया था। अब देखना होगा कि डॉमिनिक अपने टाइटल को रिटेन कर पाएंगे या नहीं। फैंस को इस मुकाबले में मजा आएगा।