20 जनवरी 2017 को डोनल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। ट्रंप ने डेमोक्रेटिक नॉमिनी हिलेरी क्लिंटन को हराया। ट्रंप अमेरिका के ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे, जोकि WWE रिंग में आए हो। ट्रंप ने WWE में शानदार समय बिताया और वो काफी एंटरटेनिंग भी था।
विंस मैकमैहन से फिउड से लेकर WWE हॉल ऑफ फेमर बनने तक, आइए नज़र डालते है डोनाल्ड ट्रंप के WWE में बिताए 5 बेस्ट पलों पर।
Published 12 Nov 2016, 09:59 IST