20 जनवरी 2017 को डोनल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। ट्रंप ने डेमोक्रेटिक नॉमिनी हिलेरी क्लिंटन को हराया। ट्रंप अमेरिका के ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे, जोकि WWE रिंग में आए हो। ट्रंप ने WWE में शानदार समय बिताया और वो काफी एंटरटेनिंग भी था। विंस मैकमैहन से फिउड से लेकर WWE हॉल ऑफ फेमर बनने तक, आइए नज़र डालते है डोनाल्ड ट्रंप के WWE में बिताए 5 बेस्ट पलों पर। 1- ट्रंप का बूगीमैन से मिलना
रैसलमेनिया 23 के वक़्त डोनाल्ड ट्रंप बैकस्टेज पूर्व मिस यूएसए तारा कॉनर के साथ थे, ट्रंप फोन पर किसी से बात कर रहे थे कि विंस मैकमैहन से इतना भी नहीं हुआ कि वो उन्हें खाने के लिए या कुछ पीने के लिए पुछ सके, तभी वहाँ बूगीमैन आ गए। बूगीमैन ने तारा कॉनर को इस तरह डराया कि वो वहाँ से भाग गई। दूसरी तरफ ट्रंप ने बूगीमैन से कहा कि उन्हें भूख लग रही है, वो जाकर उनके लिए कुछ खाने को लेकर आएँ। बूगीमैन ने उनकी बात नहीं मानी और उसके बाद ट्रंप ने फोन रखते हुए कहा कि "यह कैसी जगह है, इसका कुछ नहीं हो सकता।" 2- ट्रंप ने रॉ को खरीदा और उसके बाद बेच दिया
2009 में विंस मैकमैहन और डोनाल्ड एक बार फिर आमने सामने आए। विंस ने स्टोरीलाइन को देखते हुए अपनी कंपनी का शो मंडे नाइट रॉ को डोनाल्ड ट्रंप को बेच दिया। ट्रंप ने हमेशा की तरह वो चीजें करने का वादा किया, जोकि पहले कभी नहीं हुई हो। इसमें बिना विज्ञापन के रॉ के एपीसॉड़ भी शामिल थे। WWE ने एक प्रेस रिलीज करकर इस बात की सूचना सबको दी, यह खबर मार्केट में आते ही WWE के स्टॉक काफी बढ़ गए। इसके बाद विंसमैहन ने दोगुने दाम में स्ट्रोरीलाइन के हिसाब से रॉ को दोबारा खरीद लिया। 3- रॉ के दर्शकों पर पैसे फ़ैकना
बैटल ऑफ बिलीनेरियर्स के समय डोनाल्ड ट्रंप 29 जनवरी 2007 को WWE मंडे नाइट रॉ में आए। मिस्टर मैकमैहन रिंग में ऐलान कर रहे थे और साथ में ही में फैंस का शुक्रिया भी अदा कर रहे थे और वो एक फैन को कुछ गिफ्ट देना चाहते थे। उन्होंने एक दर्शक को रिंग में बुलाया और उन्हें मसल और फिटनेस मैगजीन का फ्रेमेड पोस्टर दिया, जिसके कवर पर खुद विंस मैकमैहन थे। तभी डोनाल्ड ट्रंप आए। ट्रंप ने कहा कि ओडियन्स को तुम्हारा दिया हुआ फ्रेम नहीं चाहिए और कहा तुम्हें यह भी नहीं पता कि फैंस को क्या चाहिए। ट्रंप ने उसके बाद दर्शकों की तरफ 10, 20, 50, और 100 डॉलर बिलस फ़ैकना शुरू कर दिया। फैंस को यह पसंद भी आया। 4- कांट्रैक्ट साइनिंग
रैसलमेनिया 23 में बैटल ऑफ बिलिनेरियर्स के लिए मिस्टर मैकमैहन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांट्रैक्ट साइन हुआ। मिस्टर मैकमैहन पहले बाहर आए और उन्होंने कहा कि यह डील डोनाल्ड ट्रंप के लिए आसान नहीं होगी। उसके बाद उन्होंने उनके प्रतिनिधित्व करने वाले उमेगा को रिंग में बुलाया। जो भी यह मैच हारेगा, उसे गंजा होना पड़ेगा। विंस के बाद आए ट्रंप और उनके साथ थे कैंडीस मिचेल और मारिया कैनेलिस। डोनाल्ड ने कहा कि उमेगा के खिलाफ लड़ने के लिए उनका प्रतिनिधित्व करेंगे ECW चैम्पियन बॉबी लैश्ले। दोनों ने कांट्रैक्ट पर साइन किया और तभी रिंग में आए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन। ऑस्टिन ने रिंग में आकर दोनों को चेताया कि जो भी यह मैच हारेगा उसे गंजा होना पड़ेगा। 5- बैटल ऑफ बिलिनेरियर्स
रैसलमेनिया 23 में विंस मैकमैहन मैन उमेगा का सामना हुआ ट्रंप मैन बॉबी लैश्ले से, बैटल ऑफ बिलिनेरियर्स में। डोनाल्ड ट्रंप उस समय WWE में काफी प्रसिद्ध थे। उस मैच में जीत दोनों के लिए काफी जरूरी थी, क्योंकि हारने वाले को अपने सर गंजा करना पड़ता। विंस ने इस मैच में चालाकी करने की पूरी कोशिश की, खासकर जब इस मैच के स्पेशल गेस्ट रेफरी स्टीव ऑस्टिन नॉक आउट हो गए थे और वो उस समय अपने बेटे शेन मैकमैहन को वहाँ लाना चाहते थे। डोनाल्ड ट्रंप जोकि उस समय बेबीफेस थे उन्होंने रिंग के बाहर विंस को क्लोथेस्लाइनिड दें दिया। इस मैच को अंत में बॉबी लैश्ले ने जीता। पहले ऑस्टिन ने उमेगा को स्टोन कोल्ड स्टंर दिया और उसके बाद लैश्ले ने उन्हें स्पियर दें दिया। मैच के बाद विंस मैकमैहन ने भागने की कोशिश की, लेकिन लैश्ले ने उन्हें पकड़ा और रिंग तक लेकर आए। उसके बाद स्टीव ऑस्टिन और डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें गंजा करना शुरू कर दिया। लेखक- प्रत्ये घोष, अनुवादक- मयंक मेहता