रैसलमेनिया 23 के वक़्त डोनाल्ड ट्रंप बैकस्टेज पूर्व मिस यूएसए तारा कॉनर के साथ थे, ट्रंप फोन पर किसी से बात कर रहे थे कि विंस मैकमैहन से इतना भी नहीं हुआ कि वो उन्हें खाने के लिए या कुछ पीने के लिए पुछ सके, तभी वहाँ बूगीमैन आ गए। बूगीमैन ने तारा कॉनर को इस तरह डराया कि वो वहाँ से भाग गई। दूसरी तरफ ट्रंप ने बूगीमैन से कहा कि उन्हें भूख लग रही है, वो जाकर उनके लिए कुछ खाने को लेकर आएँ। बूगीमैन ने उनकी बात नहीं मानी और उसके बाद ट्रंप ने फोन रखते हुए कहा कि "यह कैसी जगह है, इसका कुछ नहीं हो सकता।"
Edited by Staff Editor