बैटल ऑफ बिलीनेरियर्स के समय डोनाल्ड ट्रंप 29 जनवरी 2007 को WWE मंडे नाइट रॉ में आए। मिस्टर मैकमैहन रिंग में ऐलान कर रहे थे और साथ में ही में फैंस का शुक्रिया भी अदा कर रहे थे और वो एक फैन को कुछ गिफ्ट देना चाहते थे। उन्होंने एक दर्शक को रिंग में बुलाया और उन्हें मसल और फिटनेस मैगजीन का फ्रेमेड पोस्टर दिया, जिसके कवर पर खुद विंस मैकमैहन थे। तभी डोनाल्ड ट्रंप आए। ट्रंप ने कहा कि ओडियन्स को तुम्हारा दिया हुआ फ्रेम नहीं चाहिए और कहा तुम्हें यह भी नहीं पता कि फैंस को क्या चाहिए। ट्रंप ने उसके बाद दर्शकों की तरफ 10, 20, 50, और 100 डॉलर बिलस फ़ैकना शुरू कर दिया। फैंस को यह पसंद भी आया।
Edited by Staff Editor