रैसलमेनिया 23 में बैटल ऑफ बिलिनेरियर्स के लिए मिस्टर मैकमैहन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांट्रैक्ट साइन हुआ। मिस्टर मैकमैहन पहले बाहर आए और उन्होंने कहा कि यह डील डोनाल्ड ट्रंप के लिए आसान नहीं होगी। उसके बाद उन्होंने उनके प्रतिनिधित्व करने वाले उमेगा को रिंग में बुलाया। जो भी यह मैच हारेगा, उसे गंजा होना पड़ेगा। विंस के बाद आए ट्रंप और उनके साथ थे कैंडीस मिचेल और मारिया कैनेलिस। डोनाल्ड ने कहा कि उमेगा के खिलाफ लड़ने के लिए उनका प्रतिनिधित्व करेंगे ECW चैम्पियन बॉबी लैश्ले। दोनों ने कांट्रैक्ट पर साइन किया और तभी रिंग में आए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन। ऑस्टिन ने रिंग में आकर दोनों को चेताया कि जो भी यह मैच हारेगा उसे गंजा होना पड़ेगा।
Edited by Staff Editor