WWE NXT के ट्विटर अकाउंट और WWE की आधिकारिक वेबसाइट ने पुष्टि की है कि कंपनी ने रैसलिंग के एक बड़े फ्री एजेंट डोनोवन डाइजैक को परफॉर्मेंस सैंटर के लिए साइन कर लिया है। A new recruit has arrived at the @WWEPerformCtr & @WWENXT, and his name is @DonovanDijak! #WWENXT https://t.co/ZordAWZZdW — WWE NXT (@WWENXT) September 5, 2017 6 फुट 7 इंच और 265 पाउंड वजन के डाइजैक ने 2015 में रिंग ऑफ ऑनर के टॉप प्रोस्पैक्ट टूर्नामेंट को जीतने में कामयाबी पाई थी। इस टूर्नामेंट में 8 रैसलरों को एक एलिमिनेशन फॉर्मेट के मैच में डाला था। इस टूर्नामेंट को पहले जीतने वाले सुपरस्टार्स माइक बैनेट, मैट टैवेन और लियो रश रह चुके हैं। इस टूर्नामेंट को जीतने वाले माइक बैनेट, जोकि अब माइक कनेलिस के रूप में WWE स्मैकडाउन का हिस्सा हैं। डाइजैक की कद काठी काफी बड़ी है और वो NXT में काफी चुस्ती फुर्ती लेकर आ सकते हैं। उन्होंने साल 2013 में अपना डैब्यू किया था और अब 30 साल की उम्र में WWE ने उन्होंने मौका दिया है। उनका काम अच्छा रहा तो उन्हें NXT के बाद मेन रोस्टर में डाला जा सकता है। हाल ही में रिंग ऑफ ऑनर के सुपरस्टार्स का WWE में ग्रुप बना है, जिसके लीडर एडम कोल हैं। उनकी टीम में बॉबी फिश और काइल ओ राइली भी हैं। अगर उन्हें के साथ डाइजैक को टीम में डाल दिया जाता है, तो ये काफी अच्छा रहेगा। WWE से बात को लेकर फैसला करेगी या नहीं, इसकी जानकारी आने वाले हफ्तों में ही चल पाएगी। डाइजैक अभी कुछ हफ्तो WWE परफॉर्मेंस सैंटर में बिताएंगे। जब उनके ट्रेनर को लगेगा कि वो NXT के लिए फिट हो गए हैं, तो क्रिएटिव टीम उनके डैब्यू को लेकर प्लान बनाएगी और डैब्यू की समय और तारीख का चुनाव करेगी। जल्द ही वो NXT टेपिंग्स के दौरान दिखाई दे सकते हैं। रिंग ऑफ ऑनर में रहते हुए डाइजैक ने काफी तेजी से काफी सीखा और रास्ते में आने वाले मौकों पर भरपूर फायदा उठाया है। बॉबी फिश, काइल ओ राइली और एडम कोल के साथ मिलाने से NXT को एक शानदार टीम मिल जाएगी।