WWE Royal Rumble 2022 में बैकी लिंच (Becky Lynch) का मुकाबला रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप के लिए ड्रूड्रॉप (Doudrop) के साथ होगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में इन दोनों सुपरस्टार्स ने साथ में मिलकर टैग टीम मैच लड़ा। इस टैग टीम मैच के दौरान WWE सुपरस्टार ड्रूड्रॉप ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी। इस मैच के दौरान ड्रूड्रॉप टैग लेना ही भूल गईं और लिव मॉर्गन को बिना टैग लिए ही पिन कर दिया। WWE सुपरस्टार बैकी लिंच और डूड्रॉप ने लड़ा बड़ा मैचदरअसल WWE Raw में बैकी लिंच और डूड्रॉप का मुकाबला लिव मॉर्गन और बियांका ब्लेयर के साथ हुआ। मैच के दौरान बैकी लिंच ने लिव मॉर्गन को शानदार मैनहैंडल स्लैम देकर पिन किया लेकिन डूड्रॉप ने अपने पार्टनर के पिन को तोड़ दिया। डूड्रॉप इसके बाद बैकी लिंच को रिंगकॉर्नर पर ले गईं और खुद लिव मॉर्गन को जाकर पिन किया। रेफरी ने डूड्रॉप द्वारा की गई गलती इसके बाद बताई। रेफरी ने डूड्रॉप को बताया कि वो लीगल नहीं है क्योंकि उन्होंने टैग नहीं लिया। इस गलती का अहसास डूड्रॉप को हो गया और उन्होंने दोबारा बैकी लिंच के पास जाकर टैग लिया। इसके बाद डूड्रॉप ने लिव मॉर्गन को पिन करते हुए जीत हासिल की। cal capone@thecalcapone1For exclusive use of sportskeeda wrestling only!7:27 AM · Jan 18, 202221For exclusive use of sportskeeda wrestling only! https://t.co/bTaLDDtP1Hडूड्रॉप ने इस बार बहुत बड़ी गलती की। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस गलती का काफी मजाक बनाया। खैर मैच के बाद डूड्रॉप ने बैकी लिंच के ऊपर भी अटैक किया। WWE Royal Rumble 2022 में इस बार बैकी लिंच को जबरदस्त चुनौती मिलेगी। डूड्रॉप को हराना बैकी लिंच के लिए आसान नहीं होगा। पिछले हफ्ते बैकी लिंच के नए प्रतिद्वंदी के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ था। बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन और ड्रूड्रॉप ने शानदार मैच फैंस को दिया। डूड्रॉप ने इस मैच में चौंकाने वाली जीत हासिल की थी। हालांकि ड्रूड्रॉप की इस जीत में बैकी लिंच का योगदान रहा था। इस हफ्ते भी बैकी लिंच को ड्रूड्रॉप ने बड़ी चुुनौती दी। 29 जनवरी को WWE Royal Rumble 2022 का आयोजन होगा। फैंस को एक शानदार चैंपियनशिप मैच इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच देखने को मिलेगा।