WWE: ड्रैगन ली (Dragon Lee) नाम के युवा रेसलर ने दिसंबर 2022 में WWE के साथ डील साइन करने की पुष्टि की थी। इस डील से कुछ दिन दिनों पहले ही उन्होंने अपने भाई, ड्रालिस्टिको (Dralistico) के साथ मिलकर FTR को हराते हुए AAA टैग टीम टाइटल्स जीते थे, मगर उन्हें ली की WWE के साथ डील के कारण चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी।
अब बीते शनिवार NXT के एक हाउस शो में ली ने अपना इन-रिंग डेब्यू किया है, जिसमें उन्होंने एडी थॉर्प नाम के रेसलर को मात दी है। आपको याद दिला दें कि उनका डेब्यू अपीयरेंस पिछले हफ्ते NXT Roadblock में ही हो गया था, जहां उन्हें ब्रॉन ब्रेकर और क्रीड ब्रदर्स vs द इंडस शेर मैच के शुरू होने से पहले क्राउड के बीच देखा गया था।
एडी थॉर्प को भी कंपनी में आए ज्यादा समय नहीं बीता है। वो इसी साल फरवरी में अपना टीवी डेब्यू करने के बाद अभी तक कई कई मैच जीत चुके हैं, लेकिन 27 साल के ली अभी तक उन्हें हराने वाले केवल दूसरे रेसलर बने हैं।
WWE में आने से पहले दुनिया के कई प्रमोशंस में काम कर चुके हैं ड्रैगन ली
ड्रैगन ली मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे सबसे प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक हैं। वो CML, AAA, NJPW और ROH जैसे वर्ल्ड-फेमस प्रमोशंस में काम करते हुए रेसलिंग में अच्छा खासा नाम कमा चुके हैं।
ये बात भी आपको चौंका सकती है कि वो AEW Dynamite पर भी नज़र आ चुके हैं, जहां उन्होंने एंड्राडे एल इडोलो और रश के साथ टीम बनाकर द एलीट (द यंग बक्स और कैनी ओमेगा) का सामना किया था। मगर मैच में हार के बाद एंड्राडे और रश ने ली को धोखा देकर उनपर अटैक कर दिया था।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कुछ समय पहले तक मैंडी रोज़, NXT में सबसे ज्यादा कमाने वाली सुपरस्टार हुआ करती थीं, मगर उनके रिलीज़ के बाद अब ड्रैगन ली NXT के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार हैं। ली का टीवी डेब्यू काफी पहले होने वाला था, लेकिन वीज़ा संबंधित समस्याओं के चलते देरी हुई।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।