Dragon Lee: WWE में थोड़े समय पहले ही रेसलिंग दिग्गज ड्रैगन ली (Dragon Lee) का डेब्यू हुआ था। उन्होंने कुछ महीनों पहले कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और वो अब धीरे-धीरे एपिसोड्स का हिस्सा भी बनने लगे हैं। हाल ही में उनके इन-रिंग डेब्यू का ऐलान हो गया है। उनका WWE में पहला ही मैच चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलेगा।
NXT का अगला इवेंट Stand & Deliver 2023 है। इस शो में वेस ली अपने NXT नॉर्थ-अमेरिकन टाइटल को फैटल 5 वे मैच में दांव पर लगाने वाले हैं। NXT के आखिरी एपिसोड में वेस ली ने प्रोमो कट किया और उन्होंने बेहतर चैलेंजर्स की मांग की। उनके इसी प्रोमो के बीच में नए WWE सुपरस्टार ड्रैगन ली ने एंट्री की।
उन्होंने बताया कि वो बी NXT में तगड़े विरोधी चाहते हैं और फिर उन्होंने वेस से फैटल 5 वे मैच में शामिल होने की बात कही। वेस ने उन्हें पहला स्पॉट दे दिया। आपको बता दें कि वेस ली और ड्रैगन ली के अलावा इल्जा ड्रैगूनोव और जेडी मैकडोनग भी इस मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। अभी एक और नाम का ऐलान होना बाकी है।
WWE के साथ Dragon Lee ने दिसंबर 2022 में कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था
ड्रैगन ली ने AAA के बड़े इवेंट में चौंकाने वाला ऐलान किया था। वो इस शो में FTR को हराकर अपने भाई के साथ नए टैग टीम चैंपियंस बन गए थे। इसके बावजूद उन्होंने AAA को छोड़ने और WWE में जाने का ऐलान किया था। उन्होंने WWE में आने की घोषणा दिसंबर 2022 में की थी। कई फैंस के लिए यह सरप्राइज था।
वो NXT ब्रांड के लिए काम करने वाले थे लेकिन New Year's Evil, Royal Rumble और Vengeance Day का वो हिस्सा नहीं बन पाए। बाद में पता चला कि असल में उनका इन-रिंग डेब्यू वीजा में दिक्कतों के कारण आगे बढ़ता गया। हालांकि, अब फैंस को इंडिपेंडेंट रेसलिंग सीन के सबसे बेहतरीन लूचाडोर सुपरस्टार्स में से एक ड्रैगन ली का WWE में इन-रिंग डेब्यू देखने को मिलेगा। सभी का इंतजार खत्म होने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।