सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा को आखिरकार अपना पहला सिंगल मैच मेन रोस्टर में मिल ही गया। अगले हफ्ते की समैकडाउन में नाकामुरा का सामना न्यू फेस ऑफ अमेरिका केविन ओवंस के खिलाफ होगा। किंग ऑफ स्ट्रोंग स्टाइल यूएस चैंपियन केविन ओवंस से 5 जून 2017 की स्मैकडाउन में लड़ेंगे।
नाकामुरा ने मेन रोस्टर में डेब्यू सुपरस्टार शेक अप के दौरान किया लेकिन उसके बाद से उन्हें ब्लू ब्रांड में कोई मैच नहीं दिया गया, इतना ही नहीं सिंगल मैच भी नाकामुरा नहीं लड़ पाए। वहीं नाकामुरा को बैकलैश पीपीवी में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ मैच दिया जिसको उन्होंने जीता और अब मनी इन द बैंक लैडर मैच का भी वो हिस्सा है। केविन ओवंस को रॉ से स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया , जिसके बाद उन्होंने क्रिस जैरिको को चैंपियनशिप मैच में हराया और अपना बदला पूरा किया साथ ही दूसरी बार यूएय टाटइल जीता। हालांकि ये दोनों सुपरस्टार NXT से आए है दोनों ही अपने वक्त में NXT चैंपियन रहे चुके हैं। ओवंस ने डेब्यू के साथ जल्द ही खिताब को जीता था , जबकि नाकामुरा दूसरे ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने टाइटल को दो बार जीता है। स्मैकडाउन में कुछ हफ्ते पहले नाकामुरा और ओवंस का टैग टीम मैच के दौरान रिंग में मैच देखने को मिला था। जिसमें एजे स्टाइल्स और नाकामुरा की जोड़ी ने ओवंस और जिगलर को हराया था। इस हफ्ते नाकामुका ने सैमी जेन के साथ टीम बनाई और ओवंस-कॉर्बिन को हराया दिया।
अब ये दो बड़े सुपरस्टार WWE के मेन रोस्टर में लड़ने वाले है लेकिन उससे पहले भी ये दोनों लाइव इवेंट के दौरान लड़ चुके है। उनका मुकाबला जापान लाइव इवेंट के दौरान हुआ था जिसमें किनशासा मारके नाकामुरा ने मैच जीत लिया था।
खैर, मनी इन द बैंक से पहले इन दोनों बड़े सुपरस्टार्स का मैच रखना काफी अच्छा प्लान है। स्मैकडाउन में इस मैच के बाद पीपीवी की काफी तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं फैंस को भी मनी इन द बैंक से पहले अच्छा और रोमांचक मैच देखने को मिल जाएगा, जिससे पीपीवी अपनी लय पकड़ लेगा।