सैथ रॉलिंस को हाल ही में लगी चोट को देखते हुए ऐसा लगता है कि रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच और सैथ रोलिंस के बीच होने वाले मुकाबले का प्लान अब ड्राप कर दिया गया है। सैथ रॉलिंस को रिप्लेस करने वाले 6 सुपरस्टार के बारे में जानते है।
#1 सीएम पंक
लिस्ट में इस भूमिका को पूरा करने वाले सबसे कम पसंदीदा रैसलर सीएम पंक हैं, लेकिन निश्चित रूप से सबसे बड़ा आकर्षण भी वही होंगे। सीएम पंक और ट्रिपल एच के बीच वास्तविक दुश्मनी है, और सीएम पंक खुलेआम ट्रिपल एच के साथ अपने बुरे संबंधों की बात भी कह चुके हैं।
Advertisement
पंक ने ट्रिपल एच पर 2011 में खुद की भूमिका को छोटा करने का आरोप भी लगाया था, और दावा किया था कि उन्होंने ट्रिपल एच से कहा है कि उन्हें अपने करियर के बेहतरीन दौर में एक आंशिक तौर पर रिटायर रैसलर के ऊपर नहीं रहना चाहिए। कोल्ड कबाना पॉडकास्ट पर पंक ने कहा " ट्रिपल एच सिर्फ मुझे हराने के लिए रिटायरमेंट से बाहर आये हैं और इसके बाद जल्दी ही वो रिटायरमेंट की ओर वापस चले जाएंगे। "
कबाना के साथ हुई इसी बात चीत के दौरान पंक ने दावा किया कि उन्हें उनकी शादी से दो दिन पहले ट्रिपल एच की ओर से बुलावा आया था जिन्होंने उनसे तब से बात नहीं की थी जब से उन्होंने इस इंडस्ट्री को छोड़ा था।पंक ने फ़ोन काल रिसीव नहीं की और फिर ट्रिपल एच के वॉइस मेल के जवाब में उन्हें टेक्स्ट मैसेज के जरिये बताया कि वो अगले दो दिनों बाद शादी कर रहे हैं और हनीमून से लौटकर उनसे बात करेंगे।
इसके बाद उन्होंने ट्रिपल एच से अपने रॉयल्टी चेक के बारे में भी पूछा जो उन्हें कभी मिला ही नहीं। ट्रिपल एच ने इसका जवाब कभी नहीं दिया, और अगले यानि शादी के दिन पंक को एक लेटर मिला जिसमे बताया गया था कि उन्हें निकाला जा चुका है।और कोई रॉयल्टी चेक नहीं दिया जाएगा क्योंकि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को तोड़ा है।
Advertisement
किसी चमत्कार की वजह से अगर WWE और सी एम पंक अगले कुछ हफ़्तों में अपने बीच के सम्बन्ध सुधार सकें तो दो महीने बाद होने वाले रैसलमेनिया में पंक आसानी से ट्रिपल एच के सामने आ सकते हैं। जो कि कार्ड का सबसे बड़ा मैच साबित हो सकता है। लेकिन इसकी निश्चित तौर पर अत्यधिक संभावना नहीं दिखती है।
1 / 6
NEXT
Published 04 Feb 2017, 15:54 IST