#4 फिन बैलर
Ad
Ad
समर स्लैम में घायल होने के बाद से ही फिन बैलर बाहर हैं। वह रॉयल रंबल के लिए पूरी तरह तैयार और फिट होने से जरा से अंतर से ही चूके थे। लेकिन रैसलमेनिया के लिए उनके पूरी तरह तैयार रहने की पूरी संभावना है। ट्रिपल एच ने फिन या और भी दूसरे NXT टैलेंट के टॉप परफॉर्मर के साथ मुकाबले का एक छोटा सा दरवाजा तब खोल दिया जब उन्होंने खुद को "क्रिएटर" के रूप में दर्शाने की कोशिश की थी।
Ad
Ad
यही लाइनें सही लगती हैं जब यह एंज़ो एंड केस, रुसेव या कई और टैलंट जो कि केवल NXT में ही तैयार किये गए थे, के सन्दर्भ में कही जाती हैं। लेकिन सैमी जेन, नाकामूरा और फिन बैलर जैसे रैसलरों ने ट्रिपल एच के द्वारा NXT के लिए हायर किये जाने से पहले ही विश्व भर में अपना नाम बना लिया था। अगर उन्हें सच में एक कहानी की जररूत होती है, तो फिन बैलर ट्रिपल एच के "क्रिएटर" वाले बयान को गंभीरता से लेकर इस पर अपना गुस्सा जाहिर कर इसे आगे बढ़ा सकते हैं। इससे इन दोनों के बीच रैसलमेनिया के लिए एक कहानी तैयार होती जाएगी।
Edited by Staff Editor