#5 बतिस्ता
Ad
Ad
बटिस्ता ने हमेशा कहा है कि वो WWE में अपना आखिरी मैच ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ना चाहते हैं, हालांकि यह शायद 2014 के उनके बुरे दौर के बाद बदल सकता था। इस पूरे दौर में बटिस्ता बेखद ख़राब तरीके से अपने शो के लिए बुक हुए जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी, और उसके बाद से ही WWE में उनकी वापसी लगभग नामुमकिन लग रही है। हालांकि रैसलिंग में पैसा बोलता है, और यह समय दोनों ही पार्टी के लिए काफी अच्छा है। बटिस्ता भी शायद फिल्म गॉर्जियन ऑफ़ गैलेक्सी 2 को इसके रिलीज़ से पहले एक बड़ी तादाद की ऑडियंस के सामने प्रमोट करना पसंद करेंगे। यह सुपरहीरो फिल्म रैसलमेनिया के थोड़े दिनों बाद ही रिलीज़ होगी।
WWE के स्टैंड की ओर से उन्हें एक ऐसा भरोसेमंद और काबिल विरोधी रैसलर चाहिए जो कम से कम सैथ रॉलिंस के बराबर या उनसे बेहतर हो। अंतिम बार जब हमने बटिस्ता को देखा था तो वो इवोलूशन को छोड़ रहे थे और अगर वो WWE में दोबारा वापसी करते हैं तो यही उन्हें लेने की सबसे अच्छी जगह होगी।
Edited by Staff Editor