रॉ के ऑफ एयर होने के बाद WWE बिना स्टोरीलाइन के मैच देखने को मिलते हैं। पिछले कुछ हफ्ते पहले रॉ के ऑफ एय़र होने केविन ओवंस का सामना रोमन रेंस के साथ हुआ था। इस हफ्ते रॉ के ऑफ एयर होने के बाद दर्शकों को एक शानदार मैच देखने को मिलेगी।
इस बार WWE एक टैग टीम मैच लेकर सामने आई। एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर रोमन रेेंस और जॉन सीना का सामना किया। ये मैच अपने आप में लाजवाब था।
रैसलिंगइंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक द क्लब में मैच की शुरुआत में लॉकर रूम में भेज दिया गया। लेकिन द क्लब ने बाद में वापसी कर रोमन रेंस और जॉन सीना की डिस्क्वालीफिकिकेशन के जरिए जीत दिलाई। रिपोर्ट के मुताबिक मैच में जॉन सीना ने ज्यादा लड़ाई की। दोनों ही बेबीफेस ने अपने फिनिशिंग मूव्स लगाकर मैच जिताया।
रॉ के ऑफ एयर होने के बाद की वीडियो:
@WrestlingInc pic.twitter.com/zk1W0T9P1B
— Jon T. (@Johhny_McLovin) June 14, 2016
Published 14 Jun 2016, 13:12 IST
@WrestlingInc pic.twitter.com/zk1W0T9P1B — Jon T. (@Johhny_McLovin) June 14, 2016