TNA इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद ड्रू गैलोवे ने अपना कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं किया। गैलोवे ने 21 साल की उम्र में अपने WWE करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने TNA जॉइन कर ली थी। अब TNA के साथ गैलोवे का करार खत्म होने के बाद वो एक बार फिर से WWE में आ सकते हैं। गैलोवे के अलावा द हार्डी बॉयज, माइक बैनेट और मारिया कैनेलिस ने भी TNA के साथ अपना करार आगे नहीं बढ़ाया है। TNA इम्पैक्ट रैसलिंग में हाल ही में काफी बड़े बदलाव आए हैं। गैलोवे फिलहाल इंडी सर्किट पर काम कर रहे हैं और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं। द सन को दिए इंटरव्यू में ड्रू गैलोवे ने कहा, "मैंने पिछले साल फ्लोरिडा में घर खरीदा था, जिसमें मैं और मेरी पत्नी रहती हैं। पिछले 2 सालों में दुनिया भर में की गई रैसलिंग की वजह से ही ये घर खरीद पाया। मुझे मौके मिलते रहे, क्योंकि WWE की वजह से मेरा नाम बन गया था। WWE का नाम सुनते ही लोग खुशी के मारे खुश हो जाते हैं। 1 दशक में पहली बार हुआ है कि मेरे पास कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। WWE से अगर अच्छा ऑफर आएगा तो उस बारे में सोच सकता हूं। WWE में आना पहले मेरे लिए सपना था, लेकिन अब मैं बच्चा नहीं हूं, अब सब बिजनेस है"। गैलोवे फिलहाल अच्छा पैसा कमाने के लिए इंडिपेंडेंट सर्किट पर काम करते रहेंगे। अगर वो WWE में आते हैं तो उन्हें पैसा अच्छा मिलेगा, लेकिन उनका शैड्यूल काफी व्यस्त होगा। WWE फैंस गैलोवे को फिर से रिंग में देखकर खुश होंगे। अगर उन्हें अच्छा पैसा कामना है तो WWE का कॉन्ट्रैक्ट आने पर उसको स्वीकार करना होगा। गैलोवे ने दुनिया भर में रैसलिंग कर अपना काफी नाम कमाया है, जिसका फायदा उन्हें आने वाले समय में मिल सकता है।