मौजूदा WWE सुपरस्टार और पूर्व NXT चैंपियन ड्रू मैकइंटायर स्कॉटलैंड में अपनी घरेलू प्रोमोशन इन्सेन चैंपियनशिप रैसलिंग में 12 फरवरी को एक रात के लिए ग्रैंड वापसी करने वाले हैं।
BREAKING: @WWE Superstar @DMcIntyreWWE returns to Insane Championship Wrestling for one night only to be inducted into the ICW Hall Of Fame, on Monday 12th February at the @O2ABC! Tickets - https://t.co/TSNaiG2Kcx! #ICWHOF #ICWFightClub pic.twitter.com/Oy2SG59452
— ICW (@InsaneChampWres) February 1, 2018
मैकइंटायर ने सबसे पहले ICW में डेब्यू साल 2006 में किया था। हालांकि 2014 में एक बार फिर प्रमोशन में वापसी करने के बाद उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा। स्कॉटलैंड में वापसी करने के बाद मैकइंटायर पहले जैक जेस्टर के साथ फिउड में आए, उसके बाद वो दो बार के ICW हैवीवेट चैंपियन भी बने। ICW में रहते हुए मैकइंटायर ब्लैक लेबल फैक्शन का भी हिस्सा थे और वो जैक जेस्टर के साथ ही बन गए और उसके बाद उन्होंने अपने टाइटल को ECW लैजेंड राइनो, किलियन डेन, रैम्पेज ब्राउन, डाउग विलियम्स समेत कई रैसलर्स के खिलाफ डिफेंड किया। मैकइंटायर आखिरी बार ICW में लोथिंग IX में नजर आए थे, जहां ब्लैक लेबल स्टेबल को टीम डैलस ने फिन बैलर की मदद से ह राया था। हाल ही में ICW ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इस बात का एलान किया कि दो बार के ICW हैवीवेट चैंपियन ड्रू मैकइंटायर 12 फरवरी को एक दिन के लिए प्रमोशन में वापसी करेंगे और उन्हें ICW हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। मैकइंटायर इस समय चोट के कारण बाहर चल रहे हैं, जोकि उन्हें NXT टेकओवर: वॉरगेम्स के दौरान लगी थी। NXT में उन्हें पहली हार टाइटल मैच में एंड्रेड सिएन अल्मास के खिलाफ मिली थी। मैकइंटायर के इन्सेन चैंपियनशिप में वापसी करने स्कॉटिश फैंस के लिए एक बहुत बड़ा पल होने वाला है हर कोई उन्हें जल्द ही चोट के बाद रिंग में वापसी करते हुए देखना चाहता है।