Create

"Roman Reigns मेरे खिलाफ सिंगल मैच लड़ने से भाग रहे हैं"- WWE के फेमस Superstar ने दिया चौंकाने वाला बयान

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर ड्रू गुलक (Drew Gulak) ने इस बार बड़ा बयान दिया। गुलक ने कहा कि रोमन रेंस उनके खिलाफ सिंगल मैच लड़ने से भाग रहे हैं। WWE मेन रोस्टर में रोमन रेंस को करीब दस साल हो गए और उन्होंने करीब 100 प्रतिद्वंदियों का सामना किया। साल 2019 से रोमन रेंस और गुलक एक ही ब्रांड में काम कर रहे हैं।

WWE सुपरस्टार ड्रू गुलक ने रोमन रेंस को लेकर दी प्रतिक्रिया

Casual Conversations को इंटरव्यू देते हुए गुलक ने बड़ा बयान दिया। गुलक ने कहा कि रोमन रेंस पिछले कुछ सालों से उनसे भाग रहे हैं। गुलक ने कहा,

मैं रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना चाहता हूं। मुझे लगता है कि इन मैचों की क्वालिटी काफी शानदार रहेगी। रोमन रेंस पिछले कुछ सालों से मुझसे भाग रहे हैं।

youtube-cover

SmackDown में अंतिम बार गुलक पिछले साल 24 दिसंबर को नजर आए थे। गुलक के WWE टीवी पर नजर नहीं आने का कारण सामने नहीं आया है। फ्यूचर में गुलक और रोमन रेंस के बीच मुकाबला हो सकता है। अभी के हिसाब से तो ये मैच लगभग नामुमकिन रहेगा। रोमन रेंस WWE के टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं। अगस्त 2020 में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से लगातार अभी तक वो चैंपियन बने हैं।

कुछ दिन पहले Elimination Chamber इवेंट में रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग को हराया था। इन दोनों के बीच छह मिनट का मैच चला था। रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग की हालत खराब कर दी थी। WrestleMania 38 में रोमन रेंस का बहुत बड़ा मैच होगा। ब्रॉक लैसनर के साथ उनका टाइटल vs टाइटल मुकाबला होगा। इस मैच का बिल्ड अप अभी तक WWE ने शानदार अंदाज में किया है।

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर एक-दूसरे को हराने का दावा कर चुके हैं। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लैसनर ने आठ सिक्योरिटी गार्ड्स के ऊपर अटैक किया था। इन दोनों की राइवलरी में फैंस को काफी मजा आगे आएगा। पॉल हेमन का भी तगड़ा रोल इसमें नजर आएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment