205 लाइव स्टार ड्रू गुलक ने हाल में अपनी प्रेमिका लिज़ डाइट्ज़ के साथ शादी की। क्रूजरवेट के मालिक डीजे हाइड जोकि शादी की रिसेप्शन में मौजूद थे, उन्होंने इंस्टाग्रैम पर एक फोटो पोस्ट की और इन दोनों कपल को शादी की मुबारकबाद दी।
फिलडेल्फिया से आने वाले ड्रू गुलक क्रूजरवेट डिवीजन के फिसिकल कंपीटीटर में से एक है और उनके पास सबमिशन होल्ड से लेकर, सुपलेक्स तक हर एक मूव मौजूद है, जिससे वो अपने विरोधी को चित कर सकते हैं। हाल में गुलक 205 लाइव में नो फ्लाई जॉन में है , जहां उन्होंने क्रूजरवेट क्लासिक्स के हाई फ्लाई टेकनिक्स को ललकारा। उनके सबसे बड़े टार्गेट मुस्तफा अली रहे। इस हफ्ते 205 लाइव में अली और टोनी नीस का मैच होना था, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही गुलक ने अली के ऊपर हमला कर दिया। उस अटैक का कारण अली का हाई फ्लाइंग मूव्स को इस्तेमाल करना था।
ड्रू गुलक ने मेन रोस्टर में डैब्यू हील के रूप में 26 सितंबर 2016 को रॉ के एक एपिसोड में किया जहां उन्होंने लिंस डोराडो के साथ टीम बनाई और उनका सामना सेड्रिक एलेक्जेंडर और रिच स्वान से हुआ था। उस मैच में स्वान और एलेक्जेंडर की टीम की जीत हुई थी। आपको बता दें कि ड्रू गुलक 2004 से क्रूजरवेट का हिस्सा है और WWE के क्रूजरवेट डिवीजन में शुरुआत क्रूजरवेट टूर्नामेंट में हुई, जिसके पहले राउंड में उन्होंने हार्व सिहरा को हराया, लेकिन उन्हें बाद में जैक सैब्रे जूनियर ने एलिमिनेट किया। इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि अब शादी के बंधन में बंधने के बाद गुलक 205 लाइव में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जल्द ही वो क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर भी बन सकते हैं।