इस हफ्ते के डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ में पूर्व US चैंपियन रे मिस्टीरियो ने अपनी इंजरी के बाद पहली बार रिंग में दस्तक दी । मनी इन द बैंक 2019 में समोआ जो के खिलाफ मैच के दौरान मिस्टीरियो को गंभीर इंजरी हो गयी थी। इसके बाद मिस्टीरियो ने अपनी बेल्ट को समोआ जो को दे दिया था।अपनी इंजरी के बाद आकर उन्होंने WWE के सभी बैकस्टेज सुपरस्टार को ओपन चैलेंज किया। इस ओपन चैलेंज को बॉबी लैश्ले स्वीकार कर लिया। दोनों रेसलर के बीच एक जबरदस्त मैच हुआ लेकिन रे मिस्टीरियो इस मैच को जीत नहीं पाए। बॉबी लैश्ले ने जबरदस्त स्पीयर मारकर यह मैच जीत लिया।यह भी पढ़े:- WWE न्यूज: जापान दौरे पर पहुंची सुपरस्टार साशा बैंक्स, दिग्गज से की मुलाकातमिस्टीरियो ने मनी इन द बैंक में समोआ जो को हराकर US चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था, लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें अपनी चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा। अब रॉ में वापसी के बाद मिस्टीरियो काफी फिट दिखे लेकिन जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुए। अपने पहले ही मैच में हारने के बाद WWE के ब्रांड 205 लाइव के क्रूजरवेट चैंपियन ड्रू गुलक ने उनका मजाक उड़ाया ।shoulda stayed home, rey rey #raw— Drew Gulak (@DrewGulak) July 9, 2019उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा रे मिस्टीरियो को अपने घर पर ही रहना चाहिए था। पहले यह अफवाह थी कि रे मिस्टीरियो मेन रोस्टर में आने से पहले 205 लाइव में काम कर सकते हैं। अगर ऐसा होता तो WWE के ब्रांड 205 लाइव को बहुत फायदा होता,लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।WWE के आने वाले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में ड्रू गुलक क्रूजरवेट चैंपियनशिप को टोनी नीस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वही दूसरी और रे मिस्टीरियो इस हार के बाद आने वाले दिनों में किस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते है, यह देखना मजेदार होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं