NXT के बड़े सुपरस्टार ड्रयू मैकइंटायर अभी चोटिल है लेकिन PWInsider के मुताबिक पूर्व NXT चैंपियन ने अपनी वापसी के लिए ट्रेनिंग परफॉर्मेंस सेंटर में शुरु कर दी है। जिससे कयास लगाया जा रहा है कि वो जल्द रिंग एक्शन में लौटने वाले हैं। मैकइंटायर को अपने NXT खिताब को TakeOver: WarGames में गंवाना पड़ा था, इस दौरान उनके हाथ में गंभीर चोट आई थी। मैकइंटायर का मुकाबला एंड्रेड एल्मस के खिलाफ था जो अब NXT के चैंपियन है। इससे पहले खुलासा हुआ था कि ड्रयू को गंभीर चोट है जिसके लिए उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी। PWinsider की रिपोर्ट के मुताबिक अब मैकइंटायर अपनी चोट से ठीक हो रहे हैं और उन्होंने परफॉर्मेंस सेंटर काम करना शुरु कर दिया है। उनकी सर्जरी भी ठीक हुई है जिसके बाद वो मैच के लिए तैयार है। "पूर्व NXT चैंपियन ड्रयू मैकइंटायर को परफॉर्मेंस सेंटर की रिंग में काम करते हुए देखा गया है, वो वहां पिछले कुछ दिनों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसके चलते वो रिंग में वापसी कर सके। अभी तक इसकी ऑफिशियली घोषणा नहीं की गई है कि वो कब वापसी करेंगे।" PWInsider ने बताया है कि पूर्व NXT चैंपियन ड्रयू मैकइंटायर रैसलमेनिया के वक्त वापसी कर सकते हैं क्योंकि उस वक्त NXT TakeOver होने वाला है। हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि उनके लिए चैंपियनशिप को लेकर रीमैच तैयार किया जाएगा या फिर कुछ बड़े प्लान के साथ वो रिंग में वापसी करेंगे। " PWInsider ने पिछले साल नवंबर में साफ किया था कि ड्रयू मैकइंटायर की वापसी अप्रैल के महीने, यानी रैसलमेनिया के वक्त होगी, जब NXT TakeOver का आयोजन किया जाएगा। " इससे पहले ड्रयू मैकइंटायर WWE के मेन रोस्टर में भी काम कर चुके हैं, इस दौरान उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी, उसके अलवा कोडी रोड्स के साथ वो टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं। वहीं जिंदर महल और हीथ स्लेटर के साथ 3MB का हिस्सा थे। इस टीम को काफी पंसद किया गया था। जिंदर और मैकइंटायर की दोस्ती काफी पुरानी है। उम्मीद है कि वो जल्द वापसी करे और NXT के अलवा मेन रोस्टर में फिर से दस्तक दे।