इस हफ्ते हार्ड नोक्स साउथ जिम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें पूर्व WWE NXT चैंपियन ड्रू मैकइंटायर एक बार फिर WWE में वापसी के लिए जिम में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। First workout after surgery. Some people wait to heal. Others heal themselves. @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/R6MwmooAnO — Hard Nocks South (@HardNocksSouth) December 6, 2017 पिछले महीने हुए NXT टेकओवर : वॉरगेम्स के समय मैकइंटायर ने NXT चैंपियनशिप को एंड्रेड 'सिएन' अल्मास के खिलाफ डिफेंड किया था। उस मैच में चैंपियनशिप को हारने के अलावा वो खुद भी चोटिल हो गए थे। इसके साथ इस साल 12 अप्रैल 2017 को NXT में डेब्यू करने के बाद यह उनकी पहली हार थी। चोटिल होने के बाद यह रिपोर्ट भी सामने आई थी कि मैकइंटायर अब काफी समय तक एक्शन से दूर रहेंगे और NXT में उन्हें दोबारा देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा। कुछ हफ्तों पहले सर्जरी कराने के बाद पूर्व NXT चैंपियन ने वापसी के लिए जिम में ट्रेनिंग करने का फैसला किया। मैकइंटायर एक बार फिर एक्शन में लौटने को बेताब हैं। इस हफ्ते की शुरूआत में जॉन सीना के जिम हार्ड नोक्स साउथ जिम ने एक क्लिप को शेयर किया था, जिसमें मैकइंटायर स्क्वैट्स कर रहे थे और उनके कंधे पर बारबैल थे। उस ट्वीट के साथ कैप्शन लिखा था, "सर्जरी के बाद पहला जिम सेशन। कुछ लोग ठीक होने का इंतजार करते हैं, तो कुछ खुद ही ठीक हो जाते हैं।" इससे एक बात को साबित हो जाती है कि 3 MB के पूर्व मेंबर रिंग में वापसी के लिए जल्द ही वापसी करना चाहते हैं और एक बार फिर NXT चैंपियनशिप के लिए रीमैच मांगना चाहेंगे, जिसे वो अल्मास के खिलाफ हार गए थे। इस बात के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ड्रू मैकइंटायर को मेन रोस्टर में शामिल किया जा सकता है। हालांकि चोट के कारण उन्हें अब इंतजार करना होगा।