ड्रू मैकइंटायर हाल ही में टीवी शो एक्स-पैक 12360 में बतौर गेस्ट नज़र आए थे जहां उन्होंने काफी सारे टॉपिक्स को लेकर चर्चा की। उन्होंने NXT का जॉन सीना होने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी और यह भी खुलासा किया कि उन्होंने मेन रोस्टर पर NXT का चुनाव क्यों किया। कुछ सालों पहले विंस मैकमेहन ने ड्रू मैकइंटायर को WWE के लिए चुना था और उन्हें 'द चोज़न वन' की पदवी दी गई थी और उन्हें काफी पुश भी किया गया था। लेकिन ड्रू मैकइंटायर की बैकस्टेज ऑफिशियल्स के साथ रिलेशनशिप जल्द ही खराब हो गई और वह लोवर मिड कार्ड रैसलर बन गए और हीथ स्लेटर और जिंदर महल के साथ 3MB नाम का दल बनाया। उन्हें WWE ने 2014 में रिलीज़ कर दिया और वह इंडिपेंडेंट सर्किट में खुद को साबित करने गए। उन्होंने ब्रिटिश इंडिपेंडेंट इवॉल्व के साथ काम किया और फिर एक साल उन्होंने TNA में भी काम किया जहां वह TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने। वह काफी पॉपुलर हो चुके थे और उन्हें फिर NXT टेकओवर: ऑर्लैंडो में स्पॉट किया गया, जहां घोषणा हुई कि वह WWE के NXT ब्रांड के लिए री साइन करेंगे और अब वह NXT चैंपियनशिप के नंबर-1 कंटेन्डर हैं। ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में खुद को NXT का जॉन सीना कहा था। उन्होंने कहा, "मुझे आप NXT के जॉन सीना के रूप में देखिये। अगर कुछ भी काम है और कोई उसे करना नहीं चाहता तो मैं वह काम करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। मैं काफी खुश हूं और यह नकली नहीं है। मैं इसे काफी एन्जॉय करता हूं।" काफी फैंस को आश्चर्य हुआ था जब ड्रू मैकइंटायर ने मेन रोस्टर की जगह NXT का चुनाव किया था। ड्रू मैकइंटायर के पास अच्छा लुक, रिंग के अंदर अच्छी स्किल्स और वह माइक के साथ भी वह अच्छे हैं। ड्रू मैकइंटायर ने NXT का चुनाव करने का कारण बताया। उन्होंने कहा, "लॉकर रूम की हलचल, जिस तरह शो होते हैं। और आपकी सोच को वैल्यू किया जाता है। यह एक टीम एफर्ट होता है और NXT में ऐसा नज़र आता है। मैं रॉ या स्मैकडाउन में नहीं रहना चाहता था। मैं NXT का हिस्सा बनना चाहता था और हंटर ने मुझे अपने बच्चे की तरह लाकर मुझे इसका हिस्सा बनाया, यह मेरे लिए गर्व की बात है।" ड्रू मैकइंटायर ने अपने पहले इंडी अपीयरेंस में व्हाट कल्चर प्रो रैसलिंग में फैंस को वादा किया था कि वह WWE हैवीवेट चैंपियन बनने वाले पहले ब्रिटिश रैसलर होंगे। NXT टेकओवर - ब्रुकलिन III में अब ड्रू मैकइंटायर का समाना NXT चैंपियनशिप के लिए बॉबी रूड से है। ऐसा माना जा रहा है कि ड्रू मैकइंटायर रूड को हराकर NXT टाइटल पर कब्ज़ा करेंगे। ड्रू मैकइंटायर के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है और WWE में वह आकर मेन इवेंट रैसलर बनने की काबिलियत रखते हैं। NXT में टॉप पर आने के बाद अब वह जल्द ही मेन रोस्टर में मूव कर सकते हैं। मेन रोस्टर में आने के बाद हमें बिलकुल अलग तरह के ड्रू मैकइंटायर देखने को मिल सकते हैं जो वर्ल्ड चैंपियन बनने का माद्दा रखते हैं।