ड्रू मैकइंटायर ने एक बार फिर WWE के साथ कांट्रैक्ट किया

पूर्व TNA सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (ड्रू गैलवे) ने ईएसपीएन के साथ इंटरव्यू में इस बात का ऐलान किया कि उन्होंने WWE के साथ कांट्रैक्ट साइन किया है। मैकइंटायर को ऑरलैंडो में हुए NXT TakeOver में देखा गया था, जिसके बाद इस बात का अंदाजा लगाया जाने लगा कि वो एक बार फिर WWE में नज़र आ सकते हैं। मैकइंटायर ने आज इस बात का आधिकारिक ऐलान किया कि वो NXT चैम्पियन बनना चाहते हैं। "मैने हर जगह चैंपियनशिप जीती हैं,मैंने ब्रैंड को बिल्ड करने में मदद की है। तो मेरे लिए अगला कदम है, यहाँ आकर NXT टाइटल जीतना चाहता हूँ।" इस साल की शुरुआत में मैकइंटायर इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ थे, लेकिन उन्होंने अपना कांटैक्ट कंपनी के साथ नहीं बढ़ाया। इसके पीछे जो उन्होंने कारण दिया, वो यह था कि एंथम स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने उनके साथ सही तरह से पेश नहीं किया। स्कॉटिश सन के साथ हुए इंटरव्यू में इम्पैक्ट रैसलिंग के बारे में कहा, "वो मेरे पास पिछले हफ्ते आए थे और उन्होंने मुझे अच्छा ऑफर भी दिया, लेकिन सच्ची बात यह थी कि उन्होंने अंतिम समय तक इसके लिए इंतज़ार किया, इसी वजह से मैंने वो ऑफर ठुकरा दिया। हर चीज अंतिम समय तक गई, इसी वजह से मुझे बैकअप प्लान और अपनी फैमिली के बारे में दो बार सोचना पड़ा। मैकइंटायर शुरुआत में 2006 से लेकर 2014 तक WWE का हिस्सा रहे थे। उस समय वो आईसी चैम्पियन, कोडी रोड्स के साथ टैग टीम चैम्पियन और इसके अलावा हीथ स्लेटर और जिंदर महल के साथ उन्होंने 3MB नाम का बैंड भी बनाया था। WWE को छोड़ने के बाद गैलोवे ने इंडिपेंडेंट रैसलिंग का रुख किया और 2015 में उन्होंने TNA में जाना का मन बनाया। उस समय मैकइंटायर TNA वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन और इम्पैक्ट ग्रैंड चैंपियनशिप बने।