ड्रू मैकइंटायर हाल ही में टीवी शो एक्स-पैक 12360 में बतौर गेस्ट नज़र आए थे जहां उन्होंने शॉन वॉल्टमैन से अलग-अलग टॉपिक्स पर चर्चा की। पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया कि जिंदर महल के WWE चैंपियनशिप जीतने पर वह गोरिला पॉजिशन में आए और 3-MB का एयर गिटार बजाया। 2012 के अंत में, जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर ने ब्रोडस क्ले और हीथ स्लेटर के बीच एक मैच में दखल दिया था। उन्होंने क्ले पर मैच में अटैक किया और उस मोमेंट पर स्लेटर ने ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल के साथ मिलकर थ्री मैन बैंड बनाया जिसे 3MB के नाम से जाना जाता है। ड्रू मैकइंटायर ने अपने इंटरव्यू में मौजूदा WWE टाइटल लैंडस्केप के बारे में बात की और जब उनसे पूछा गया कि जिन्दर महल की WWE चैंपियनशिप जीत पर उनका पहला रिएक्शन क्या था तो उन्होंने कहा, "मैं उस रात शिकागो में मौजूद था। NXT का उस रात प्री-शो था और मैं अगले दिन पीपीवी के लिए भी रुका था। मैं रिजल्ट नहीं जाना चाहता था और मैंने रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल को कहा कि मुझे रिजल्ट न बताएं। मैं सिर्फ दर्शक दीर्घा से देखना चाहता था। "और जब जिंदर जीते, NXT के मेंबर्स उस समय अपनी बस की ओर जा रहे थे। मैंने जिंदर की जीत पर अल्टीमेट वॉरियर की तरह दौड़ लगाई और गोरिला पॉजिशन में आकर मैंने 3 MB का एयर गिटार बजाया।" ब्रुकलिन में होने वाले WWE के अगले पीपीवी समरस्लैम में अब कुछ ही दिन बचे हैं और जिंदर महल को अपनी चैंपियनशिप शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करनी है। वहीं NXT टेकओवर - ब्रुकलिन III में ड्रू मैकइंटायर का सामना NXT चैंपियनशिप के लिए बॉबी रूड से है। WWE में ड्रू मैकइंटायर को वापस देखना बेहद उत्साहित करने वाला है। उनके पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है और आने वाले वक्त में मेन रोस्टर का स्टार बनने की उनमें पूरी क्वॉलटिज़ हैं।