NXT के पूर्व चैंपियन ड्रयू मैकइंटायर ने WWE हॉल ऑफ फेमर डायमंड डैलास पेज के साथ ट्रेनिंग की। मैकइंटायर इस ट्रेनिंग में अपनी योगा स्किल्स को डीडीपी के साथ मिलकर सुधार रहे हैं। मैकइंटायर अब फिट है और वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं। मैकइंटायर कंपनी में साल 2007 से परफॉर्म कर रहे है लेकिन 2014 में उन्हें रिलीज कर दिया गया है। मैकइंटायर ने इंडीपेंडेंट सर्किट में अच्छा काम किया जबकि कई सारे खिताब भी जीते। मैकइंटायर ने पिछले साल WWE में वापसी की थी। मैकइंटायर को अपने NXT खिताब को TakeOver: WarGames में गंवाना पड़ा था, इस दौरान उनके हाथ में गंभीर चोट आई थी। मैकइंटायर का मुकाबला एंड्रेड एल्मस के खिलाफ था जो अब NXT के चैंपियन है। इससे पहले खुलासा हुआ था कि ड्रयू को गंभीर चोट है जिसके लिए उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी। अब मैकइंटायर के लिए बोला जा रहा है कि वो कभी भी रिंग में वापसी कर सकते हैं। वो वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में मैकइंटायर को DDP के योगा परफॉर्मेंस सेंटर में हॉल ऑफ फेमर डायमंड डैलस पेज के साथ ट्रेनिंग करते हुए देखा गया है। मैकइंटायर इसमें काफी अच्छी पिजिक में दिखे।
अफवाहों के मुताबिक पूर्व NXT चैंपियन ड्रयू मैकइंटायर रैसलमेनिया के वक्त वापसी कर सकते हैं क्योंकि उस वक्त NXT TakeOver होने वाला है। ये साफ नहीं हुआ है कि उनके लिए चैंपियनशिप को लेकर रीमैच तैयार किया जाएगा या फिर कुछ बड़े प्लान के साथ वो रिंग में वापसी करेंगे। इसके अलवा ड्रयू मैकइंटायर अपने सभी दुश्मन को आने से पहले ही सोशल मीडिया पर धमकी दे चुके हैं। पूर्व NXT चैंपियंस के फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे है। उम्मीद है कि आते ही मैकइंटायर बड़ा धमका करे जिसके लिए उन्होंने अभी से विरोधियों चुनौती दे दी है।
इससे पहले ड्रयू मैकइंटायर WWE के मेन रोस्टर में भी काम कर चुके हैं, इस दौरान उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी, उसके अलवा कोडी रोड्स के साथ वो टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं। वहीं जिंदर महल और हीथ स्लेटर के साथ 3MB का हिस्सा थे। इस टीम को काफी पंसद किया गया था। जिंदर और मैकइंटायर की दोस्ती काफी पुरानी है। उम्मीद है कि वो जल्द वापसी करे और NXT के अलवा मेन रोस्टर में फिर से दस्तक दे।