WWE ड्राफ्ट के दौरान रॉ का हिस्सा बने पूर्व NXT चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने पूरे रोस्टर को चुनौती दे डाली है। ड्रू ने ट्विटर पर WWE मंडे नाइट रॉ के सुपरस्टार्स को काफी तीखे लहजे में चुनौती दी। मैकइंटायर ने ट्विटर पर लिखा, "अब समय बदल रहा है। मैं पहले से ही सभी को चुनौती दे रहा हूं। अगर तुम लोग मेरे लेवल के नहीं हुए, तो तुम सबको कच्चा चबा जाऊंगा। #WWERaw
ड्रू मैकइंटायर ने रॉ में डॉल्फ जिगलर के साथ WWE मेन रोस्टर में डैब्यू था। साढ़े 6 फुट लंबा ये सुपरस्टार काफी लंबे समय से चोट की वजह से बाहर चल रहा था। अब माना जा सकता है कि WWE ड्रू को सिंगल्स मैचों में अच्छा पुश देकर रॉ का फायदा करवा सकती है। स्कॉटलैंड में जन्में 32 साल के मैकइंटायर साल 2007 से 2014 तक WWE का हिस्सा थे। साल 2014 में ड्रू मैकइंटायर को WWE के बाकी कई सुपरस्टार्स के साथ रिलीज़ कर दिया गया था, जिसमें उनकी टैग टीम के साथी जिंदर महल भी थे। कंपनी से रिलीज़ किए जाने के बाद ड्रू ने इंडिपेंडेट रैसलिंग सर्किट पर काफी काम किया। ड्रू को साल 2017 में WWE ने दोबारा साइन किया और वो NXT ब्रांड का हिस्सा बने। NXT में रहने के बाद मैकइंटायर चैंपियन भी रहे। उन्होंने अल्मास के हाथों अपना टाइटल गंवाया था। NXT टेकओवर वॉरगेम्स के मैच के दौरान उन्हें बाइसेप्स में चोट लगी थी, जिस कारण से वो लगातार नवंबर महीने से बाहर चल रहे थे। अगर उन्हें चोट ना लगती तो रैसलमेनिया से पहले ही कंपनी में डैब्यू कर लेते। 16 अप्रैल 2018 को हुई रॉ के दौरान उन्होंने डैब्यू करते हुए टाइटस वर्ल्डवाइड पर अटैक किया।