पिछले कुछ दिनों से लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि WWE जल्द ही अपने सभी पीपीवी को डुअल ब्रैंड पीपीवी बना देगी। अभी तक सिर्फ 4 ही पीपीवी (रैसलमेनिया, रॉयल रम्बल, सर्वाइवर सीरीज़, समरस्लैम) थे, जिनमें दोनों ब्रैंड के रैसलर हिस्सा लेते थे। लेकिन WWE ने पीपीवी के फॉर्मेट में बड़े बदलाव की नई जानकारी दे दी है। WWE ने रैसलमेनिया 34 के बाद पीपीवी में बदलाव की जानकारी दी है। रैसलमेनिया के बाद हर महीने WWE का एक ही पीपीवी हुआ करेगा और इन सभी पीपीवी में दोनों ब्रैंड रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। WWE ने अपनी स्टेटमेंट में लिखा, "रैसलमेनिया के बाद फैंस को हर महीने रॉ और स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार एक्शन में नजर आएंगे। रैसलमेनिया और उसके बाद होने वाले WWE के सभी पीपीवी की जानकारी: रैसलमेनिया 34- 8 अप्रैल, 2018 WWE बैकलैश- 6 मई, 2018 WWE मनी इन द बैंक- 17 जून 2018 WWE समरस्लैम- 19 अगस्त, 2018 WWE TLC- 21 अक्टूबर, 2018 WWE सर्वाइवर सीरीज- 18 नवंबर, 2018 WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस- 16 दिसंबर 2018 ब्रैंड स्पलिट की वजह से WWE को पिछले 2 साल के हर साल 15 पीपीवी करवाने पड़ रहे हैं। लेकिन नए फॉर्मेट के लागू हो जाने से अब साल में सिर्फ 12 पीपीवी ही कराए जाएंगे। WWE का सबसे पहला ब्रैंड स्पलिट साल 2002 में शुरु किया गया था। इसके बाद अगले 5 साल तक दोनों ही ब्रैंड के अलग-अलग पीपीवी हुआ करते थे, लेकिन 2017 में प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा कि अब से दोनों ब्रैंड के ज्यादा से ज्यादा सुपरस्टार हर पीपीव में लड़ेंगे। शुरुआत में खबरें सामने आई थी कि WWE 2018 में मनी इन द बैंक पीपीवी को WWE का 5वां डुअल ब्रैंड पीपीवी बनाने पर विचार कर रही है। लेकिन अब रैसलमेनिया के बाद WWE के सारे पीपीवी डुअल ब्रैंड होंगे, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन की चैंपियनशिप एक ही साथ डिफेंड की जाएगी। WWE द्वारा लिए गए इस फैसले की वजह से फैंस को काफी फायदा होगा, उन्हें एक ही पीपीवी में दोनों शो के सुपरस्टार देखने को मिलेंगे। वहीं कंपनी द्वारा ये फैसला लेने की पीछे की वजह पीपीवी की कोस्ट कटिंग करना हो सकती है।