AEW में 5 साल से काम कर रहे 3 पूर्व WWE स्टार्स जिन्होंने कोई सिंगल्स चैंपियनशिप नहीं जीती है

Ujjaval
कुछ पूर्व WWE स्टार AEW में सफल नहीं हो पाए हैं (Photo: Dustin Rhodes & Billy Gunn Instagram)
कुछ पूर्व WWE स्टार AEW में सफल नहीं हो पाए हैं (Photo: Dustin Rhodes & Billy Gunn Instagram)

Former WWE Stars Not Won Singles Title in AEW: AEW की शुरुआत 5 साल पहले 2019 में देखने को मिली थी। इसी साल कई सारे पूर्व WWE स्टार्स ने ऑल एलीट रेसलिंग में कदम रखा और यह सिलसिला लगातार जारी रहा है। कई पूर्व WWE रेसलर्स AEW में कदम रखते हैं। ऑल एलीट रेसलिंग में कई ऐसे रेसलर्स हैं, जो सालों से काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक सिंगल्स चैंपियन नहीं बन पाए हैं। इस आर्टिकल में हम AEW में 5 साल से काम कर रहे 3 पूर्व WWE स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अब तक कोई सिंगल्स चैंपियनशिप नहीं जीती है।

3- पूर्व WWE स्टार डस्टिन रोड्स ने अब तक AEW में सिंगल्स टाइटल नहीं जीता है

डस्टिन रोड्स ने WWE में गोल्डस्ट नाम से काफी सालों तक काम किया। बाद में उन्होंने 28 मार्च 2019 को WWE को अलविदा कह दिया और फिर AEW का हिस्सा बन गए। यहां उन्होंने अपने भाई कोडी रोड्स के साथ भी काफी समय तक काम किया। इसके अलावा वो अलग-अलग तरह की स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे। डस्टिन पिछले 5 साल से लगातार टीवी पर नज़र आ रहे हैं।

इन सभी चीज़ों के बावजूद अभी तक उन्हें ऑल एलीट रेसलिंग में कोई भी चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं मिला है। वो ROH में जरूर टैग टीम और सिक्स मैन टैग टीम चैंपियन बने हैं लेकिन AEW में उनकी किस्मत खराब रही है। डस्टिन को WWE में साधारण बुकिंग सालों से मिलती आई और AEW में भी उनका यही हाल रहा।

2- WWE में काम कर चुके क्रिस्टोफर डेनियल्स AEW में उतने सफल नहीं हुए

क्रिस्टोफर डेनियल्स को TNA और रेसलिंग जगत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माना जा सकता है। उन्होंने AEW के साथ जनवरी 2019 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और वो अभी भी कंपनी के साथ बने हुए हैं। कई लोगों को शायद पता नहीं होगा लेकिन क्रिस्टोफर डेनियल्स ने WWE में 1998 से लेकर 2001 तक काम किया है। इसी बीच वो कई अपीयरेंस दे चुके हैं। WWE में अपने रन के दौरान क्रिस्टोफर ने मुख्य रूप से जॉबर के रूप में ही काम किया।

WWE से जाने के बाद उनकी किस्मत बदली और वो ROH समेत TNA में बड़े स्टार बने। AEW में क्रिस्टोफर को 5 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक वो कोई चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। वो रेसलिंग करने के साथ-साथ ऑल एलीट रेसलिंग में मौजूदा समय में हेड ऑफ टैलेंट रिलेशन हैं। वो ऑन स्क्रीन एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर भी काम करते हुए नज़र आते हैं। ऐसा लग रहा है कि डेनियल्स लंबे समय तक AEW में ही रहेंगे। ऐसे में अगर भविष्य में वो चैंपियन बन जाते हैं, तो इसमें फैंस को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

1- WWE दिग्गज बिली गन ने AEW में टैग टीम डिवीजन में ही काम किया है

बिली गन ने WWE में रहते हुए काफी नाम कमाया है। वो DX के सबसे लोकप्रिय सदस्यों में से एक रहे हैं और जनवरी 2019 से AEW के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने बतौर कोच कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन फिर वो रेसलिंग करने भी लगे। वो AEW में लगातार टीवी का हिस्सा बनते हैं और पिछले कुछ सालों में कई बड़े मैचों में नज़र आ चुके हैं। इसके बावजूद अब तक वो सिंगल्स टाइटल नहीं जीत पाए हैं।

आपको बता दें कि बिली गन ने अपने 5 साल से ज्यादा के AEW करियर में सिर्फ ट्रियोज़ चैंपियनशिप जीती है। वो यह कारनामा अक्लेम्ड के साथ मिलकर करने में सफल हुए थे और अभी भी यह टीम उनके साथ ही है। बिली जिस तरह से अभी भी रिंग में जबरदस्त एक्शन दिखाते हैं, ऐसा लग रहा है कि वो आने वाले कई सालों तक लगातार रिंग में काम कर सकते हैं। ऐसे में वो भविष्य में सिंगल्स चैंपियन बनते हैं, तो यह फैंस के लिए सरप्राइज नहीं होना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications