Dutch Mantel: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर रोमन रेंस (Roman Reigns) की पकड़ बहुत मजबूत हैं। हाल ही में खबर आई थी कि अब नया टाइटल कंपनी में लाया जा सकता है। हालांकि पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantel) ने कहा कि ऐसा शायद मुमकिन नहीं है।
Payback 2020 में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। WrestleMania 38 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती। इसके बाद वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। अभी तक उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा है। चैंपियन के रूप में उन्हें 950 दिन से ज्यादा हो गए।
रोमन रेंस को हराना काफी मुश्किल हो रहा है। अभी के हिसाब से लग रहा है कि उनका टाइटल रन लंबा चलेगा। कुछ ही समय बाद WWE Draft का आयोजन होगा। इस वजह से अफवाहें सामने आ रही है कि कंपनी द्वारा अब नया टाइटल प्रस्तुत किया जा सकता है। Smack Talk पर डच मेंटल से कंपनी के इस मूव पर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा,
मैं अब और नहीं देख पाऊंगा। मैं इस चीज को फॉलो नहीं कर पाऊंगा। क्या होगा जब रोमन रेंस तीन टाइटल के साथ दिखेंगे? क्या होगा जब वो तीसरा टाइटल जीत जाएंगे? ये चीजें समझ से बिल्कुल बाहर होंगी।
मेंटल ने साफ कर दिया है कि कंपनी को ये कदम नहीं उठाना चाहिए। सवाल ये खड़ा हो रहा है कि रेंस का टाइटल रन कौन खत्म करेगा। सभी ने सोचा था कि WrestleMania 39 में कोडी रोड्स ये काम करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। सोलो सिकोआ की मदद से रेंस ने कोडी को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर लिया।
WWE में 27 मई, 2023 को नया कारनामा करेंगे रोमन रेंस
अभी भी ये कहा जा रहा है कि रेंस की बादशाहत को कोडी खत्म करेंगे। 27 मई को रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 1 हजार दिन पूरे हो जाएंगे। इसके बाद ही कुछ कमाल देखने को मिल सकता है। कंपनी फिर कुछ बड़ा फैसला रेंस के टाइटल को लेकर ले सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।