Dutch Mantell: पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने इस बार बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोडी रोड्स (Cody Rhodes) से पहले कोई अन्य सुपरस्टार भी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकता है। रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 950 दिन से ज्यादा हो गए। कोडी रोड्स ने इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। इसके बाद WrestleMania 39 में उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ हुआ। दोनों के बीच जबरदस्त अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। कोडी को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। अभी भी सभी को लग रहा है कि आगे जाकर रेंस की बादशाहत को कोडी ही खत्म करेंगे। Story Time with Dutch Mantell पॉडकास्ट पर डच मेंटल ने कहा,अब इसे देखने के बाद, मुझे लगता है पूरी तरह से अलग दिशा में चीजें जा सकती है और कोडी रोड्स से पहले कोई अन्य सुपरस्टार चैंपियन बन सकता है। वास्तव में अगर कोडी के बिना ही रेंस का टाइटल रन खत्म हो जाता है तो फिर आगे के आने वाले दो साल सेट हो जाएंगे। इस लिहाज से कंपनी को काम करना चाहिए।WWE Backlash में ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच मैच होगा। बहुत जल्द इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान हो जाएगा। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में लैसनर ने कोडी के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। इस हफ्ते कोडी ने ब्रॉक को मैच के लिए चुनौती पेश की। अब अगले हफ्ते ब्रॉक आकर उनकी चुनौती का जवाब देंगे। WWE SummerSlam 2023 में रोमन रेंस का मैच किसके साथ होगा?रोमन रेंस को भी अब नया प्रतिद्वंदी चाहिए होगा। अभी तक इस चीज का खुलासा नहीं हुआ है। WWE Backlash में उनका मैच नहीं होगा। कहा जा रहा है कि SummerSlam 2023 में कोडी और रोमन रेंस के बीच रीमैच हो सकता है। यहां रेंस की बादशाहत खत्म हो सकती है। खैर इससे पहले कुछ भी कंपनी में हो सकता है। आए दिन प्लान में बदलाव होते रहते हैं। Roman Reigns SZN 💥@reigns_eraCody vs Lesnar is taking place at Backlash as a promotional deal for Puerto Rico and the entire show will be a promotion for the country with more high profile matches expected to be announced. (PWInsider)5425269WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।