"Bray Wyatt ने WWE फैंस को सरप्राइज कर दिया" - दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट

Bray Wyatt: WWE में ब्रे वायट (Bray Wyatt) की कुछ ही समय पहले वापसी देखने को मिली। रेसलिंग लैजेंड डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने ब्रे की इस वापसी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने फैंस को सरप्राइज कर दिया था। Extreme Rules में वापसी करने के बाद ब्रे वायट ने SmackDown में प्रोमो दिया था और उन्होंने अपने कैरेक्टर से बाहर निकलकर अपनी असली जिंदगी के बारे में बात की थी।

youtube-cover

Story Time with Dutch Mantell पर ब्रे वायट के बारे में बात करते हुए डच मैंटेल ने कहा-

"मुझे लगता है कि ब्रे वायट ने उन्हें असली ब्रे वायट दिया। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें (फैंस) पता था कि उन्हें क्या देखने को मिलने वाला है, मुझे लगता है कि ब्रे ने फैंस को सरप्राइज कर दिया था। उन्होंने चौथे दरवाजे को तोड़ा। उन्होंने इसे खोला और वो वहां मौजूद थे। उनमें कुछ सुपरनैचुरल क्वालिटी मौजूद है। और जब तक यह नहीं टूटती, वो सही रहेंगे।"

डच मैंटेल के अनुसार ब्रे वायट ने WWE में सही समय पर वापसी की

"I'm just a servant now. I go where the circle takes me ."A very interesting message from Bray Wyatt.#SmackDown https://t.co/eoRxM2kxem

ब्रे वायट के WWE में 12 साल बिताने के बाद कंपनी ने उन्हें जून 2021 में रिलीज कर दिया था। WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद ब्रे वायट ने कोई कंपनी जॉइन नहीं की और आखिर में उनकी WWE में ही वापसी देखने को मिली।

अपने पॉडकास्ट पर बात करते हुए डच मैंटेल ने कहा-

"मुझे नहीं पता है कि वो कैसा करने वाले हैं लेकिन उनकी बिल्कुल सही समय पर वापसी हुई है। यह बिल्कुल परफेक्ट स्टॉर्म जैसा था, क्योंकि विंस मैकमैहन जा चुके हैं, ट्रिपल एच की वापसी हो चुकी है, क्रिएटिव के पास ज्यादा कंट्रोल है, वो ज्यादा सक्षम हैं, इसके अलावा ब्रे वायट मास्टर थिंकर हैं। अगर उनके पास ब्रे वायट को लेकर किसी चीज़ की कमी होती है तो ब्रे खुद इसकी भरपाई करने में सक्षम हैं।"

रिपोर्ट्स की माने तो ब्रे वायट का WWE में अपने क्रिएटिव डायरेक्शन पर पूरा कंट्रोल नहीं है। यह देखना रोचक होगा कि इस चीज़ का ब्रे वायट की बुकिंग पर कितना प्रभाव पड़ने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment